वातावरण बचाने जी न्यूज़ आगे आया
हेल्थ को बूस्ट करने साइक्लोथान का आयोजन
Positive India:Raipur: वातावरण को बचाने के लिए तथा हेल्थ को बूस्ट करने के लिए ZEE NEWS-छत्तीसगढ़/एमपी आगे आया है। SAVE EARTH-SAVE LIFE केे मोटो के साथ 1 दिसंबर 2019 को मरीन ड्राइव, रायपुर पर साइक्लोथान का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में तीन कैटेगरी रखी गई है फुल रूट साइक्लोथान-यह 20 किलोमीटर की रेस है। इसमें 16 साल और इससे ऊपर के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। हाफ रूट साइक्लोथोंन 10 किलोमीटर का है जिसमें 14 साल से ऊपर के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। और एक है हाफ रूट 5 किलोमीटर का,जिसमें 10 साल या इससे ऊपर के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं।
साइक्लोथान ZEE NEWS-छत्तीसगढ़/एमपी का इनिशिएटिव है। दूषित हो रहे वातावरण को बचाने तथा गिरते स्वास्थ्य को बूस्ट करने के लिए साइक्लोथोंन एक बेहतरीन जरिया है। इससे प्रतिभागी स्वयं तो लाभ लेंगे ही, एक बेहतरीन मैसेज भी जाएगा कि साइकल तथा साइकिलिंग अपनाएं और इसके जरिए अपने वातावरण तथा अपनी सेहत को स्वस्थ बनाएं।