www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

युवा बिग्रेड कोरोनो हेल्प अपडेट 8 वॉ दिन

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Raipur; 7 April 20:
घर पर बैठे हुए जैन समाज के युवा लोकेश चन्द्रकान्त जैन ,सुरेश बाफना और राजेंद्र पारख ने सोचा क्यो ना हम सभी युवाओं को फोन से जोड़कर जरूरतमंदो की मदद करे ,सभी ने मत एक से covid19 के विरुद्ध राष्ट्र व्यापी जंग के लिए एक युवा बिग्रेड बनाई जो आज आठवां दिन 07/04/2020 को रायपुर में लगभग 66 लोगो तक नगर निगम व एनजीओ के माध्यम से सूखा व निर्मित राशन घर पहुँचाया गया। इसके अलावा आज रायपुर के जयस्तम्भ ,खमतराई ,गुढियारी, मोव थाना के हमारे हीरो सिपाहियों व सफाई कर्मचारियों को चाय बिस्कुट की व्यवस्था भी बिग्रेड की तरफ से निरंतर की जा रही है।

आप सभी के सहयोग से हमारी युवा ब्रिगेड ने आज तक लगभग 987 लोगो तक निगम , एनजीओ ,दिगम्बर जैन मंदिर टैगोर नगर, जैन मन्दिर दादाबाड़ी, समता परिवार सुरना भवन, जैन सेवा समिति डीडी नगर व जैक्स के लगभग 68 सदस्य जो अलग अलग क्षेत्रों में के फोन के माध्यम से राशन पहुचाकर का पूण्य प्राप्त कर रहे है ।

इसके अलावा युवा ब्रिगेड में अपने अपने कार्यों में पूर्णतः निपुर्ण एक्सपर्ट भी है जो आपको घर बैठे ही आपकी सभी प्रकार की समस्याओं का ऑनलाइन फोन पर हल प्रदान कर रहे है चाहे वो बैंकिग, अकाउंटिंग, कैमरे , कम्प्यूटर , सबमर्सिबल पंप , मोबाईल , चिकित्सा जानकारी, मीडिया , मेडिकल , फ़ूड , बिजली , वकालत , प्रिंटिंग, पैकेज मटेरियल की बात क्यो न हो सबके लिए हम उपलब्ध है। निवेदन सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों का पालन कर ही सेवा करे भावनाओं में आकर गलती ना करे और ना ही गलत जानकारी आगे बढ़ाएं।
घर में रहे सुरक्षित रहे और कोरोनो कि इस लड़ाई में देश के साथ खड़े रहे* ।🇮🇳

Leave A Reply

Your email address will not be published.