www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

Youth of Raipur Takes Oath To Cast Their Vote In SVEEP Training

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India: रायपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. बसव राजू एस. के निर्देशन में मतदान जागरूकता कार्यक्रम के तहत् स्पेस इनोवेटिव काॅलेज व विशेष महाविद्यालय कोपल वाणी में युवाओं को मतदान का महत्व बताया गया और सभी से मतदान अनिवार्य रूप से किए जाने की अपील की गई। इन महाविद्यालयों में अध्ययनरत् युवाओं को मतदान अवश्य करने की शपथ भी दिलाई गई। इन महाविद्यालयों में स्वीप टीम ने क्विज़ व सरल प्रश्नों से नव मतदाताओं को मतदान के जुडे़ तथ्यों से अवगत कराया। स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डाॅ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में स्वीप की टीम विभिन्न आयोजनों केे जरिए मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित कर रही है। स्वीप टीम ने इन युवाओं को यह भी बताया कि मतदान सभी का कर्तव्य व मूल दायित्व है इसलिए हर युवा अपने मताधिकार का प्रयोग अपने प्रतिनिधि को चयनित करने के लिए अवश्य करें, ताकि हम अपने देश के भविष्य संवारने में अपना योगदान दे सके। कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवाओं ने एक सुर से इस बात का स्वीकार किया कि वोट की ताकत ही भारत के लोकतंत्र की नींव है। स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी आशीष मिश्रा ने युवाओं से स्वयं वोट करने व मतदान के लिए सभी को प्रेरित करने की अपील की। इस कैंपेन में शामिल पुरूषोत्तम मिश्रा ने एक मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं के वोट की ताकत के महत्व को समझाया कि कैसे मतदान कर युवा शक्ति देश को और उंचाईयों की ओर ले जा सकते हैं। सी.डी. महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्वीप की टीम ने सभी को मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सी.डी. के एकेडेमिक हेड सुमन सेन गुप्ता सहित काॅलेज फैकल्टी उपस्थित थे।

स्वीप की टीम ने “मोर रायपुर- मोर वोट” कार्यक्रम के तहत् मूक बधिर विशेष महाविद्यालय कोपल वाणी के छात्र-छात्राओं को संकेतो के माध्यम से संवाद स्थापित कर मतदान के महत्व को समझाया। इन सभी युवाओं को जिलें के मतदाताओं को प्रेरित करने स्वीप के जागरूकता कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की गई। कार्यक्रम में दिव्यांग कविता पाठक ने मतदान के महत्व व मतदाता के कर्तव्य के प्रति अपनी बात रखी। सभी युवाओं ने मतदान करने की शपथ ली। कार्यक्रम में प्राचार्य पद्मा शर्मा, कुंदन शर्मा, विजयलक्ष्मी तिवारी सहित काॅलेज स्टाॅफ उपस्थित थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.