

Positive India:रायपुर। भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव की श्रृंखला में शनिवार को संभव मित्र मंडल एवं निपुणा बालिका मंडल द्वारा साइक्लोथॉन-नो व्हीकल डे का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के युवाओं व बच्चों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर श्री संभवनाथ जैन मंदिर, विवेकानंद नगर से सायकल रैली निकाली। इस दौरान युवाओं ने लोगों को वाहनों के धुंएं से बढ़ते वायु प्रदूषण पर रोक लगाने समीप और आसपास के स्थानों पर आने-जाने के लिए केवल सायकल का उपयोग करने की सलाह दी। साइक्लोथॉन नामक यह साइकिल यात्रा विवेकानंद नगर से सुबह 7 बजे प्रारंभ होकर कालीबाड़ी चौक, सदरबाजार, जैन मंदिर में दर्षन-वंदन के पष्चात् तात्यापारा चौक, बढ़ईपारा, राठौर चौक, गुरूनानक चौक होकर जैन दादाबाड़ी, एमजी रोड पहुंची। इसमें प्रमुख रूप से संभव मित्र मंडल एवं निपुणा बालिका मंडल के सभी सदस्यों और लगभग 125 बच्चों की भागीदारी रही।