www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

यंग आर्म्स ने दिया आगजनी से बचने का प्रशिक्षण

Fire Safety Training program organised by Young Arms Foundation

Ad 1

Fire Safety training by Young Arms
Positive India:Raipur:यंग आर्म्स फाउंडेशन द्वारा 8 जून 2019, शनिवार को कॉर्पोरेट सेंटर रायपुर में आपदा प्रबंधन पर एक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।यह प्रशिक्षण एच.एस.इ एंड फायर हेड अमित मिश्रा द्वारा दिया गया । फायर सेफ्टी के क्षेत्र में अमित मिश्रा को राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है। इसमें 50 लोगो ने भाग लिया।
Amit Mishra delivering Fire Safety Training
यह प्रशिक्षण 24.05.2019 को सूरत (गुजरात) के एक कोचिंग सेंटर में हुई आग की दुर्घटना; जिसमें कई बच्चों की जान अज्ञानता और भगदड़ के कारण हो गई, को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया; क्योकि यदि उन बच्चों को कुछ सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी होती तो शायद इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की जान नही जाती और कुछ बच्चों की जान बच सकती थी। ट्रेनर ने इन्ही सुरक्षा उपायों के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी दी। ट्रेनर अमित मिश्रा ने बताया की हर बिल्डिंगस में आपातकालीन निकास द्वार होना चाहिए, और यह द्वार अबाधित एवं खुले होने चाहिए, बाहर से बंद नहीं होने चाहिए। अगर कही आग लगती है तो हमे पानी का उपयोग ना करके उसमे डिटर्जेंट का घोल डालना चाहिए। सभी इलेक्ट्रिक उपकरण गवर्नमेंट से मंजूर होने चाहिए तभी उन्हें उपयोग में लाना चाहिए। आग लगने की स्थिति में हमे हमेशा नीचे की ओर जाना चाहिए कभी ऊपर की ओर नहीं जाना चाहिए क्योकि आग हमेशा ऊपर की ओर फैलती है। लिफ्ट का उपयोग कभी नहीं करना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया की कही भी आग लगने की वजह ऑक्सीजन, गर्मी और ईंधन ये तीन घटक होते है, उत्प्रेरक के रूप में ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है और यह हवा से या ईंधन से ही आ सकती है। अग्निशामक यंत्रों का उपयोग उन तीन घटकों में से किसी एक को बुझाने के लिए किया जाता है जो आग को बुझाने में मदद करते है। ट्रेनर ने प्रैक्टिकल डेमो देकर बताया कि सिलिंडर से लगने वाली आग को किस तरह काबू में लाना चाहिए और अग्निशामक यंत्र का उपयोग किस तरह करना चाहिए। इस ट्रेनिंग का संचालन सचिन छत्री के द्वारा किया गया। निलेश शाह ने प्रतिभागियों को यंग आर्म्स फाउंडेशन के बारे में बताया। इस प्रोग्राम में यंग आर्म्स के संस्थापक अरविंद अग्रवाल भी मौजूद थे और सभी मेंबर्स अल्का मिश्रा, पुरुषोत्तम मिश्रा, लक्ष्य पारख आदि भी शामिल थे। लोगो ने इस ट्रेनिंग के प्रति अपना उत्साह जताते हुए ट्रेनिंग की बहुत प्रशंसा की। ट्रेनर को भी काफी उत्साहना मिली। आने वाले समय में इस तरह के और प्रोग्राम यंग आर्म्स फाउंडेशन के द्वारा और आयोजित किये जायेंगे।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.