Positive India:Raipur:
महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर यंग आर्म्स फाउंडेशन द्वारा निमोरा के सरकारी हाई स्कूल में बच्चों तथा अध्यापकों द्वारा प्लांटेशन का आयोजन किया गया। बच्चों तथा अध्यापकों के साथ साथ शाला समिति के सदस्यों तथा सरपंच व पंचों ने मिलकर बड़े उत्साह से पौधे रोपित किए ।
यंग आर्म्स फाउंडेशन की तरफ से जेसीबी मशीन के द्वारा 100 गड्ढे खुदवाए गए थे, इसके साथ ही उपजाऊ काली मिट्टी का इंतजाम किया गया था ताकि पौधों को पोषण मिल पाए। फिर 6 से 8 फीट के पौधों को रायपुर से निमोरा सरकारी स्कूल में पहुंचाया गया ।सभी अरेंजमेंट करने के बाद फाउंडेशन के पदाधिकारी शाला में एक सरल समारोह में इकट्ठे हुए।
सर्वप्रथम विद्यार्थियों को फाउंडेशन की तरफ से पुरुषोत्तम मिश्रा ने समझाया कि किस तरह से प्लांटेशन की जाए ताकि पौधे मरे नहीं बल्कि जीवित रहे । उन्हें समझाया गया कि किस तरह पेड़ हमारे जीवन के लिए बहुमूल्य हैं
शाला की प्रिंसिपल श्रीमती मीनाक्षी पिंपलवार ने बच्चों को समझाइश दी कि एक बार पौधा तो आप लगा देंगे परंतु यह जीवित तभी रहेंगे जब इन्हें प्रतिदिन पानी मिलेगा तथा इनके देखरेख होगी।
शाला की तरफ से विद्यार्थियों के अलग अलग ग्रुप बनाए गए जिन्हें वृक्ष मित्र तथा जलमित्र की उपाधि दी गई तथा उन्हें यह ड्यूटी दी गई कि पूरे वर्ष वे लगाए हुए पौधों की देखभाल करेंगे।
यंग आर्म्स फाउंडेशन की तरफ से पुरुषोत्तम मिश्रा ने विद्यार्थियों को बताया कि अगले वर्ष 2 अक्टूबर को जिन जिन बच्चों ने अपने नाम से पौधे रोपित किए हैं और वे जीवित पाए गए तो उन बच्चों को फाउंडेशन की तरफ से सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा
फाउंडेशन की तरफ से अनिल वर्मा तथा अंकित चौधरी ने पौधारोपण की विधि तथा इसकी टेक्निकल जानकारी विद्यार्थियों को दी। विद्यार्थियों के साथ साथ शाला के अध्यापकों ने, सरपंच के साथ साथ पंच तथा जनपद सदस्यों ने, शाला समिति के सदस्यों ने पौधारोपण कर गांधी जी के स्वच्छता अभियान को न सिर्फ याद किया बल्कि उनके उसूलों को आत्मसात करने का भी प्रण लिया।
2 अक्टूबर के गांधी जयंती के उपलक्ष्य में इस तरह का पौधारोपण करवाने के लिए शाला की शिक्षिका निवेदिता शुक्ला ने अभिनव पहल की थी ताकि बच्चे पौधरोपण के साथ-साथ यह सीखें कि इनकी देखभाल कैसे की जाती है।
मिडिल स्कूल के हेड मास्टर आई आर पंडेल ने अथक मेहनत करते हुए विद्यार्थियों को प्लांटेशन तथा उसकी महत्ता की बखूबी सीख दी हुई है।
इस वृहद प्लांटेशन ड्राइव में नेवरा गांव की सरपंच, सरपंचपति तुलेश साहू, कुलेश साहू , निमोरा के पटवारी के साथ-साथ बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।