www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

यंग आर्मस फाउंडेशन ने शुरू की बिजनेस विद कॉफी ट्रेनिंग प्रोग्राम

Ad 1

Positive India:Raipur:
रायपुर में यंग आर्मस फाउंडेशन ने “बिजनेस विद कॉफी”(Businss with Coffee) ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की। कोरोना कॉल के दौरान हर तरह के बिजनेस बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। परन्तु इसी के साथ बहुत सारे बिजनेस अपॉर्चुनिटी भी क्रिएट हुई हैं। इन सभी के बीच यंग आर्मस फाउंडेशन(Young Arms Foundation) ने यह बीड़ा उठाया कि ट्रेनिंग(Training)के माध्यम से बिजनेस को कैसे व्यवस्थित किया जाए तथा क्रिएट हुई अपॉर्चुनिटी को किस तरह से ग्रहण किया जाए। इसी बात को सामने रखते हुए 19 मार्च को यंग आर्मस फाउंडेशन ने पहली बिजनेस विद कॉफी ट्रेनिंग की शुरुआत कारपोरेट सेंटर में की।
इस ट्रेनिंग में ट्रेनर सीए अरविंद अग्रवाल ने बिजनेस को दो भागों में विभक्त किया। एक वह भाग जो पारिवारिक बिजनेस था और दूसरा जिन्होंने स्वयं स्टार्ट किया था। कोविड के पहले का समय लिया गया, बीच का समय और कोविड-19 के लॉकडाउन खत्म होने के बाद का समय लिया गया। कोविड-19 के दौरान या यू कहे लॉकडाउन के दौरान आने वाली परेशानियां, उससे जूझना, बिजनेस को उससे बाहर निकालना तथा लगभग खत्म होने के बाद की परिस्थितियों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा उन उपायों को खंगाला गया जिससे बिजनेस को आगे बढ़ाया जा सके।

Gatiman Ad Inside News Ad

बिजनेस विद कॉफी एक Continuous Learning Process है जिसमें हर 15 दिन में पार्टिसिपेंट्स मिलेंगे तथा बिजनेस को आगे बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। आगामी 2 अप्रैल को इसका अगला सत्र रखा गया है जिसमें बिजनेसमैन विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे की अलग-अलग तरह के बिजनेस को कैसे नई दिशा दी जाए तथा प्रॉफिटेबिलिटी को बढ़ाया जाए।

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.