पाजीटिव इंडिया:कुदरत का अनमोल तोहफा होते हैं पेड़ पौधे। हमारा पूरा जीवन इन्हीं पर निर्भर है। फल, फूल, लकड़ी, भोजन तथा जीने के लिये आक्सीजन यही हमें प्रदान करते हैं। इसके साथ ही पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम भी यही पेड़ करते है। वृक्षारोपण पर्यावरण के लिए बहुत आवश्यक है । इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए यंग आर्म्स फाउंडेशन ने 15 जुलाई, 2018 को अभिनव सिटी में वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा। इसके तहत फाउंडेशन ने 1500 पौधे रोपित करने के कार्यक्रम की शुरुआत की। आर बी साहू एवं यंग आर्मस के संचालक अरविंद अग्रवाल तथा मनोज पटेल की उपस्थिति में हुई। इस प्रोग्राम के प्रोग्राम डायरेक्टर आलोक अग्रवाल एवं श्रीमती शिल्पा नाहर थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अमितेश पाठक द्वारा किया गया।श्रीमती शिल्पा नाहर ने यंग आर्म्स फाउंडेशन के मुख्य उद्देश्य से लोगों को अवगत कराया। इस मौके पर आर बी साहू ने पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने एवम् सभी जनता को पर्यावरण संतुलन बनाने के लिए पौधे लगाने एवं पौधे की केयर कैसे करें के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। यंग आर्म्स के संचालक अरविंद अग्रवाल ने पौधों को तकनीकी तौर पर किस तरह से रोपित करना चाहिए ,जल, मिट्टी, बीज एवं प्रजाति के बारे में आवश्यक तत्वों से जनसमूह को अवगत कराया। इस मौके पर हेमंत यादव एवं उनके साथियों ने नुक्कड़ नाटक करके पर्यावरण संतुलन के लिए जागरूकता अभियान हेतु लोगों को संदेश दिया कि किस तरह से पेड़ लगाएं और उन्हे बचाएं। इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों से लेकर बड़ों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में नीलेश शाह, पुरुषोत्तम मिश्रा, दीपिका आदि मेंबर्स उपस्थित रहे।