यंग आर्मस फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को दी बधाई
Young Arms Foundation highlights Free Home Services of True Diagnostics.
Positive India:Raipur:
यंग आर्मस फाउंडेशन(Young Arms Foundation) के पदाधिकारियों ने इसके संस्थापक अरविंद अग्रवाल की अगुवाई में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से सौजन्य मुलाकात की तथा उन्हें बधाई प्रेषित की।
यंग आर्मस फाउंडेशन रायपुर के चेयरमैन हेमंत यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री को फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्यों जैसे फैमिली डायरी, बिजनेस मीट, स्पेशल ट्रेनिंग टू चिल्ड्रन, ट्री प्लांटेशन, मैंगो मीट इत्यादि कार्यों से से अवगत कराया।
संस्था के संस्थापक अरविंद अग्रवाल ने डॉ रमन सिंह को बताया गया कि किस तरह रायपुर के 15000 से अधिक मरीज ट्रू डायग्नोस्टिक
(True Diagnostics) के जरिए क्वालिटी एंड डिस्काउंटेड पैथोलॉजिकल टेस्टिंग का लाभ ले चुके हैं, वह भी फ्री होम सर्विस कलेक्शन के साथ ।
बता दे कि True Diagnostics सभी मरीजों को हर टेस्ट में लगभग 60 परसेंट का डिस्काउंट देता है। होम सैंपल कलेक्शन बिल्कुल फ्री है। यह सर्विस सभी मरीजों को मोआ के पैथोलॉजिकल सेंटर में सुबह 7:00 से शाम 8:00 बजे तक मिलती है।
चूंकि आज के दिन डॉ रमन सिंह जी की विवाह सालगिरह भी थी, तो इस अवसर पर हेमंत यादव, लक्ष्य चौरे, सागर सेठिया, गौतम झा, लक्ष्य पारख, प्रशांत चतुर्वेदी, प्रशांत मेहर, आनंद यादव, जतिन ठक्कर तथा अन्य उपस्थित सदस्यों ने फ्लोरल बुके देकर डॉ रमन सिंह का अभिवादन किया तथा उन्हें बधाइयां प्रेषित की।