www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

यंग आर्म्स देगा आग लगने से आपातकालीन स्थिति में जीवन सुरक्षा के उपायों की जानकारी*

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Raipur

24.may.2019 को सूरत (गुजरात) के कोचिंग सेंटर में आग की दुर्घटना हुई,जिसमें कई बच्चों की जान अज्ञानता और भगदड़ के कारण चली गई। यदि उन्हें कुछ सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी होती,तो शायद इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की जान न जाती और कुछ बच्चों की जान बच सकती थी| इन्ही सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी देने के लिए यंग आर्म्स फाउंडेशन लेकर आ रहे है, आपदा प्रबंधन पर एक प्रशिक्षण | इस प्रशिक्षण का आयोजन 8 जून 2019 शनिवार को शाम 4 बजे से 7 बजे तक कॉर्पोरेट सेंटर कैनाल रोड क्रासिंग रिंग रोड न.-1 रायपुर में किया जाएगा है | इस प्रशिक्षण में 15 साल से ऊपर के लोग हिस्सा ले सकते है , यह एक नि:शुल्क प्रशिक्षण है जिसमे रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु संपर्क करे 9399747174 पर या फिर वेबसाइट विजिट करे www.yarms.in पर |

Leave A Reply

Your email address will not be published.