www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

योग पर राज्य स्तरीय सेमीनार सह वेबीनार

7 से 9 फरवरी तक

Ad 1

पॉजिटिव इंडिया: रायपुर,6 फरवरी 2021
छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा योग विषय पर तीन दिवसीय ’राज्य स्तरीय सेमीनार सह वेबीनार 2021’ किया जा रहा है। यह आयोजन रायपुर के माना कैम्प स्थित राज्य संसाधन एवं पुनर्वास केन्द्र में 07 से 09 फरवरी तक सुबह 10 बजे से किया जाएगा। वेबीनार का शुभारंभ वशिष्ठ योग आश्रम अहमदाबाद के योग गुरू श्री धीरज वशिष्ठ जी के वर्चुअल मुख्य उद्बोधन से होगा। कार्यक्रम का उदेद्श्य योग को आमजनों विशेष कर युवाओं के समग्र व्यक्तित्व विकास से जोड़ते हुए आरोग्य जीवन के लिए योग की आवश्यकता पर वैचारिक व वैज्ञानिक पक्ष को प्रस्तुत करना है। सेमीनार सह वेबीनार की मुख्य थीम ’’आज का योग कितना यौगिक ? चुनौतियां एवं भविष्य’’ है। कार्यक्रम में योग से संबंधित तकनीकी सत्र, योग सत्संग, शोध-पत्रों का प्रस्तुतिकरण एवं विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे।
उपरोक्त विषय पर योग साधकगण अपने प्रश्न वाट्सअप नंबर 62651-61243 पर अपना नाम एवं शहर का नाम लिखकर भेज सकते हैं। सेमीनार सह वेबीनार में कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए रायपुर संभाग के लगभग 150 योग साधक प्रत्यक्ष रूप से और रायपुर के बाहर के योग साधक एवं अन्य नागरिकगण ऑनलाईन सम्मिलित होंगे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। योग विषय पर शोध पत्र पढ़ने वाले शोधार्थीगण अपना शोध-पत्र 6 फरवरी तक आयोग के ई-मेल- cgyogayog@gmail. com पर भेज सकते है। वेबीनार में सम्मिलित होने के लिए आनलाईन पंजीयन यू आर लिंक http://bit-ly/CGYogAayog अथवा छत्तीसगढ़ योग आयोग के ऑफिसियल फेसबुक पेज पर किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए परिवीक्षा अधिकारी श्री अखिलेश्वर तिवारी से मो. नं.- 9098323711पर संपर्क कर सकते है।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.