www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

सेक्युलरिज्म नाम का भयानक चेहरा शोभा मजूमदार की हत्या से एकबार फिर हुआ पूरी तरह नंगा

देश की राजनीति को जहरीले सांप की तरह डस रहा सेक्युलरिज्म।

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Satish Chandra Mishra:
राजनीति को जहरीले सांप की तरह डस रहे सेक्युलरिज्म नाम के कैंसर का भयानक चेहरा और चरित्र शोभा मजूमदार की हत्या से एकबार फिर पूरी तरह नंगा हो गया है।
26 फरवरी को TMC के गुंडों हत्यारों के जानलेवा हमले में घायल हुईं 85 वर्षीय असहाय निर्बल निर्धन वृद्धा शोभा मजूमदार का इलाज मरणासन्न अवस्था में अस्पताल में हो रहा था। लेकिन ममता बनर्जी की TMC के हथियारबंद गुंडों हत्यारों के प्रहारों से बुरी तरह घायल हुईं शोभा मजूमदार लगभग एक महीने तक अपने घावों से लम्बी ज़ंग में जूझने के बाद अपनी जिंदगी की ज़ंग हार गईं। आज घायलावस्था में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
शोभा मजूमदार की मौत पर ममता बनर्जी ने बेशर्म प्रतिक्रिया देते हुए आज कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। शोभा मजूमदार पर हुआ जानलेवा हमला लगभग एक महीने से बंगाल के साथ ही साथ पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ था। लेकिन बंगाल की मुख्यमंत्री कह रही है कि उसे इस बारे में कोई जानकारी ही नही है। ध्यान रहे ये वही ममता बनर्जी है जो कलकत्ता से लगभग डेढ़ हजार किलोमीटर दूर यूपी के दादरी में एक बछड़ाचोर गौहत्यारे अख़लाक़ की मौत पर जमकर मातम मना रही थी। क्रोध से अंगारा हुई जा रही थी। उस बछड़ा चोर गौहत्यारे के गम में आज भी छाती कूटने से बाज नही आती है।
TMC के गुंडों द्वारा 85 वर्षीय असहाय, निर्बल, निर्धन, वृद्धा शोभा मजूमदार की हत्या पर वो केजरीवाल और राहुल गांधी भी गूंगों की तरह चुप्पी साधे है, जो बछड़ाचोर गौहत्यारे अख़लाक़ की मौत के गम में उसकी कबर पर अपना माथा पटकने के लिए एक क्षण की देर करे बिना दादरी की तरफ बेसुध होकर दौड़ गए थे।
इस देश की राजनीति को जहरीले सांप की तरह डस रहे सेक्युलरिज्म नाम के कैंसर के भयानक चेहरे और चरित्र को अपनी मौत के साथ एक बार पुनः पूरे देश के सामने उजागर कर गयीं 85 वर्षीय असहाय, निर्बल, निर्धन, वृद्धा शोभा मजूमदार की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें और उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें।🙏🏻
साभार:सतीश चंद्र मिश्रा-एफबी(ये लेखक के अपने विचार)

Leave A Reply

Your email address will not be published.