www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

छत्तीसगढ़ के 370 थानों में महिला हेल्प डेस्क शुरु

Ad 1

Positive India:Raipur:छत्तीसगढ़ के 370 थानों में महिला हेल्प डेस्क शुरु हो चुकी है ।
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए राज्य शासन प्रतिबद्ध है। महिलाओं से संबंधित अपराधों की रोकथाम के लिए 6 जिलों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ में महिलाओं के विरूद्ध अपराधों की विवेचना के लिए विशेष इकाई संचालित की जा रही है। प्रदेश के 370 थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है। इसके अलावा सभी जिलों में महिलाओं के पारिवारिक विवाद के निराकरण के लिए परिवार परामर्श केन्द्र संचालित किए जा रहे हैं। गृह मंत्री ने बताया कि प्रदेश में महिला पुलिस वालेंटियर योजना के तहत दुर्ग और कोरिया जिलों में 4568 महिला पुलिस वालेंटियर बनाए गए हैं। पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना के तहत पीड़ित महिलाओं को आर्थिक सहायता भी दी जा रही है।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.