राजधानी की सड़कों से जब सजी-धजी व मतदान का संदेश देती यह कार रैली निकली तो लोग बड़े ही कौतुहल भरी नजरों से इस रैली को देखते रहे। रैली के माध्यम से महिलाओं ने लोगों को रायपुर लोकसभा के लिए 23 अप्रैल को होने वाले चुनाव में अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। यह रैली शंकर नगर बी.टी.आई मैदान से शास्त्री चौक जयस्तंभ, ब्राम्हणपारा, आमापारा,राजकुमार कालेज एसआईटी से होकर विज्ञान कालेज मैदान में समाप्त हुई ।
महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा सहित शहर की अन्य महिलाओं ने 100 कारों में बड़े ही उत्साह से इस रैली में हिस्सा लिया। मतदान के लिए जागरुकता बढ़ाने के लिए सजी कारें लोगों के आकर्षण के केन्द्र बनी रही। सभी महिलाओं ने अपनी रचनात्मकता दिखाते हुए अपनी कारों को सुन्दर ढंग से सजाया था। किसी ने मतदान से संबंधित नारे लिख कर लगाए तो कुछ ने मोर रायपुर वोट रायपुर के स्टीकर लगा करा अपनी कारों को सजाया। कई कारों में 23 अप्रैल को मतदान अवश्य करें की अपील थी। कार रैली में सबसे आगे आकर्षक परिधानों में सजी महिलाओं नें एक सुन्दर सफारी जीप में रैली का नेतृत्व कर रही थी। कारों में स्लोगन लिखा गया था कि आओ मिल कर अलख जगाएं, शत प्रतिशत मतदान कराएं। कार के पीछे वोटर मशीन का स्कैच लगाया गया था इसमें बताया गया था कि कैसे मतदाता वोटर मशीन में अपनी अंगुली दबा कर अपने पसंद के उम्मीदवार को वोट दे। एक कार में लगे पोस्टर में लिखा था कि सुनो सबकी करो मन की, धर्म,जाति, प्रलोभन,भय,दबाव से ऊपर उठ कर मतदान कीजिए। एक अन्य कार में बड़े की आकर्षक ढ़ंग से नारा लिखा था कि है “हम सबकी जिम्मेदारी, डालें वोट सभी नर – नारी।” एक और कार में महिला चालक ने नारा लिखा कि “देश के विकास में दे अपना योगदान, हर हाल में करें अपना मतदान।” कई कारों को फूलों और सुनहरी जरी से सजाया गया था। रैली के अंत में जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान में महिलाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई है। इससे प्रेरित होकर लोग जरूर 23 अप्रैल को अपना मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला पंचायत के सीईओ डॉ. गौरव कुमार सिंह ने कहा कि मोर रायपुर -वोट रायपुर के तहत जिले में आयोजित जागरूकता गतिविधियों से निश्चित ही लोग अपने घरों से निकलकर मतदान के लिए जाएंगे।
रैली में एसडीएम रायपुर संदीप अग्रवाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ए.के.पाण्डेय, जिला रोजगार अधिकारी केदार पटेल, जिला खेल अधिकारी प्रवेश जोशी, एपीओ चुन्नी शर्मा सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।