


Positive India: भारत की राजनीति एक जबर्दस्त करवट ले रही है। एनडीटीवी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कांग्रेस, सपा, बसपा और आरएलडी मिलकर चुनाव लड़ेंगे. चुनाव लड़ने की सहमती तो बन गयी है परन्तु सीट बंटवारे पर कोई फ़ैसला नहीं हुआ है ।पर कांग्रेस को मिल क्या रहा है? जी, कांग्रेस को इस महागठबंधन में मिल रही है सिर्फ 8 सीटें . सपा और आरएलडी को 30, बसपा 40 सीटो के साथ सबसे बड़े फायदे मे रहने वाली है।
उत्तर प्रदेश मे लोकसभा की 80 सीटें हैं. 2014 के चुनाव में बीजेपी की अगुवाई में एनडीए को 73 सीटें मिली थीं जिसमें अकेले बीजेपी को ही 71 सीटें मिली थीं.
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव को लेकर विपक्ष कोई जोखिम नही लेना चाह्ता है। इसीलिये मायावती ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस से 50 सीटों की मांग की है। कांग्रेस चाहें सिमट गयी है फिर भी सीटो के मामले मे वो मायावती की 50 सीटे नही देना चाह्ती। और यही मामला अटक गया है। लिया है.
क्या राहुल, मायावती, शरद पवार, अजीत सिंह तथा लेफ्ट मिल कर नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को रोक पायेंगे? संशय तो है पर राजनीति मे कुछ भी हो सकता है।