www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

मैनपुर से भटक कर जंगली हाथी का जोड़ा पहुंचा मानपुर

जंगली हाथियों के जोड़े को देखकर लोगों में कोतुहाल व भय का वातावरण निर्मित हो गया है।

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:अंबागढ चौकी:एनिशपुरी गोस्वामी की रिपोर्ट:
सैकड़ों किलोमीटर जंगल छानते हुए मैनपुर की ओर से भटककर जंगली हाथियों का जोड़ा राजनांदगांव जिले के धुर नक्सल क्षेत्र मानपुर विकास के सीतागांव ,कंदाडी,मदनवाड़ा गांव की ओर पहुंच गया है । आज सुबह जैसे ही जंगली हाथियों के जोड़े को वनांचल के ग्रामीणों ने देखा क्षेत्र में कोतुहल का विषय बना हुआ है इधर फॉरेस्ट अमला ग्रामीणों के साथ चौपाल बैठक कर सतर्कता बरतने के साथ साथ हाथियों के जोड़े को नुकसान न पहुंचाने समझाइश दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि परंपरागत जंगली जानवर के बसेरे वाले वनांचल क्षेत्र मानपुर मे जंगली हाथियों के जोड़े को देखकर लोगों में कोतुहाल व भय का वातावरण निर्मित हो गया है। बुधवार व गुरुवार को कांकेर जिले के पाखाजुर की ओर से जंगली हाथियों का जोड़ा मानपुर विकासख मे आ धमका है। मदनवाडा ,सीतागांव,कंडारी, में दो दो जंगली हाथी देखे जाने के बाद फॉरेस्ट अमले के साथ साथ ग्रामीणों में हलचल पैदा कर दिया है। ऐतिहातन जंगल विभाग मानपुर के अंदरूनी हिस्से में नुक्कड़ बैठक लेकर हाथियों के जोड़े से सतर्क रहने व उन्हें नुकसान नहीं पहुंचाने को लेकर जन जागरण में लगा हुआ है। बुधवार सुबह थाना मदनवाड़ा के करीब कुछ ग्रामीणों ने अचानक जंगल में दो दो जंगली हाथियों को देखा । यह खबर भीतर से मुख्यालय पहुंचता. इससे पहले जोड़ा हाथी सत् जंगल के रास्ते चलते हुए सीतागांव और कंदाडी के बीच राहगीरों ने देखा। इसके बाद हाथियों के चर्चा के साथ-साथ मानपुर इलाके में दहशत व्याप्त है।

सिलसिलेवार रिपोर्ट:
1 अटकलें: मैनपुर के जंगल से भटके होंगे हाथी के जोड़ें- अटकलें लगाई जा रही है कि जंगली हाथियों का जोड़ा मैनपुर के जंगल से भटके होंगे जो सैकड़ों किलोमीटर चलते हुए कांकेर जिले के पखांजूर होते हुए मानपुर इलाके में पहुंच गए हैं।

2 गांवो में दहशत- परंपरागत छोटे जानवरों के बसेरे वाले मानपुर इलाके में अचानक जंगली हाथी के जोड़े देखे जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत और कोतुहल का विषय बना हुआ है।

3 अब तक कोई नुकसान नहीं- भटके हुए हाथियों का जोड़ा लगातार मानपुर इलाके के जंगल व गांव से होते हुए आगे बढ रहे है इस बीच जंगली हाथियों ने किसी तरह का नुकसान पैदा नहीं किए है।
4 “सतर्कता बरती जा रही है पता किया जा रहा है कि हाथी किस जंगल से भटककर इस ओर आए है,”नरेश ठाकुर रेंज अफसर मानपुर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.