अपहृत जवान की पत्नी ने नक्सलियों से की मार्मिक अपील
लापता जवान की तलाश में ऑपरेशन कर रही 2 जिलों की पुलिस।
बीते कुछ दिनों से पुलिस विभाग के जवानों का गायब और नक्सलियों द्वारा अपहरण करने का सिलसिला चल रहा है। बीजापुर, कवर्धा के बाद अब कांकेर जिले में सहायक आरक्षक बीते चार दिनों से लापता है.. वही राजनांदगांव जिले के मानपुर इलाके में लापता सहायक आरक्षक की बाईक और उस पर एक संदिग्ध नक्सल पर्चा बरामद हुआ है। कांकेर जिले के कोड़ेखुर्से थाने में सहायक आरक्षक के पद पर पदस्थ मनोज नेताम बीते 28 अप्रैल सुबह से अपनी ड्यूटी नदारद है उसके लापता होने पर खोजबीन के दौरान उसकी बाईक राजनांदगांव जिले के मानपुर के रानवाही व बस्तर जिले के भुरके गांव के बीच एक मई को बरामद की गई है।
बाइक बरामदगी के बाद लापता जवान की तलाश में कांकेर बस्तर और राजनांदगांव जिले के मानपुर पुलिस डिविजन की फोर्स जवान की तलाशी अभियान में ऑपरेशन चला रही है।
तलाश में गांव पहुंचे अफसर:
कांकेर नक्सल ऑपरेशन के एडिशनल एएसपी गोरख लाल बघेल, मानपुर एसडीओपी हरीश पाटिल दल बल के साथ लापता जवान के तफ्तीश को लेकर आरक्षक मनोज नेताम के गांव जाड़ेखुर्से थाना लोहत्तर जिला कांकेर बस्तर सहित मोटरसाइकिल बरामद स्थल पहुंचे।
पत्नी ने नक्सलियों से की मार्मिक अपील:
लापता जवान मनोज नेताम की पत्नी ने नक्सलियों से मार्मिक अपील की है कि पति अगर उनके चंगुल में है तो उसे छोड़ दें मनोज पर तीन मासूम बच्चे और बुजुर्ग पिता के पालन-पोषण की जिम्मेदारी है।
हर एंगल पर की जा रही है जांच:
“लापता जवान को लेकर हर एंगल पर जांच की जा रही है अभी यह पुष्ट नहीं हो पाया है कि जवान नक्सलियों के कब्जे में है।” पी सुंदराजन-आईजी बस्तर।
कांकेर और राजनांदगांव पुलिस जुटी तलाश में:
कांकेर जिले के कोड़ेखुर्से थाने में तैनात जवान 28 तारीख की सुबह 6: बजे से लापता है लापता जवान मनोज नेताम की मोटरसाइकिल हीरोहोंडा मानपुर इलाके में बरामद होने और डिग्गी में संदिग्ध नक्शल पर्चा मिलने के बाद कांकेर और राजनांदगांव जिले की फोर्स लापता जवान को लेकर हर एंगल मे जांच करते हुए तलाश में जुटी हुई है।
-विशेष संवाददाता अंबागढ़ चौकी की रिपोर्ट-