www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

अयोध्या जी के नाम पर टूलकिटिया गैंग ने व्यर्थ की नौटँकीबाजी क्यों शुरू की?

-कुमार एस की कलम से-

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Kumar S:
अयोध्या जी के नाम पर ब्यर्थ की नौटँकीबाजी शुरू हो गयी है,,
कुछ बेवकूफ टाइप के फेसबुकियों को अनर्गल बोलने का मौका मिल गया है,,,
जो कि पूर्णतः गलत है।।।।
लोग कुछ नही कह पा रहे तो वहां के मल्टीलेवल पार्किंग में बिक रहे चाय और ब्रेड के दाम पर नंगनाच कर रहे,,,

भई किसने कहा है वहां चाय पियो,,,,मत पियो,,,,भंडारे में पियो।।।
अयोध्याजी में मुफ्त की धर्मशाला भी है
और होटल “”द रामयणा”” भी
आप अपने जेब के हिसाब से सोचो कहाँ रुकना है।।।।

अयोध्याजी में मुफ्त भंडारे का कहाँ क्या क्या मिलेगा मुझसे सुनिये और शेयर करके उन बेवकूफों को भी बताइये—–

1- अमावा राम मंदिर— ये भगवान रामजन्म भूमि मंदिर के बगल और अयोध्याजी का सबसे बड़ा भंडार है,, जो महावीर मंदिर पटना द्वारा संचालित है,,, इधर आपको एक स्लिप मिलेगी जिसमे आपको अपना नाम पता आधार नम्बर लिखना होगा,,उसके वेरिफिकेशन के बाद जिसमे मात्र दस सेकंड लगते हैं,,
वेरिफिकेशन मतलब उस पर्ची पर एक मोहर लगती है, बस।।।।

वेरिफिकेशन के बाद आप अकेले हों,दस हों,,, सौ हों,,उससे मतलब नही,,,
आपको निःशुल्क पंगत में बैठाकर प्रसाद(भोजन) मिलेगा।।।
रोजाना भोजन मेन्यू- 2 तरह की सब्जी एक सूखी एक रसेदार, मीठी चटनी,,पापड़, पूड़ी(असीमित), दाल चावल,,
ठंड है तो बगल स्टाल पर चाय भी मिलेगी।।।।

ये सब स्टील की खानेदार थाली में बकायदा बैठाकर मिलेगा,,बस खाने के बाद थाली आपको स्वयं रखनी होगी।।।

रोजाना भंडारा समय- सुबह 11 बजे से 3 बजे तक,,भीड़ रहने पर कभी कभी पूरे दिन,,,

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दूं 23 तारीख की सुबह से ये भंडारा इसी तरह अनवरत चल रहा।।
क्योंकि इस समय रामभक्तों की बहुत भीड़ है।।।
दिन रात 24 घण्टे लोग खा रहे,,

चाय भंडारा स्थल- (जो कि मेरी जानकारी में है)
नही तो रोड पर हर अयोध्या का निवासी चाय भण्डारा कर ही रहा।।।।
1- साकेत कॉलेज (सिर्फ चाय)
2- कोठारी बन्धु ट्रस्ट टेढ़ी बाजार( चाय बिस्किट)
3- बिरला भवन ट्रस्ट- चाय

राममंदिर ट्रस्ट द्वारा संचालित भंडारे जिनकी संख्या 40 है,, किंतु मैं मेनरोड पर स्थित भंडारों की जगह लिख रहा।।।

1- बिड़ला भवन ट्रस्ट गेट के अपोजिट और उदय चौराहे गेट पर (पेट्रोल पंप के अपोजिट)
मेन्यू– कढ़ी चावल सुबह, पूड़ी सब्जी दोपहर, चाय शाम को,, छोला चावल रात
2- टेढ़ी बाजार मल्टीलेवल पार्किंग के पास,,
3- मनिरामदास छावनी
4- रामनिर्माण कार्यशाला
बाकी नयाघाट पर लगभग 20 स्टाल लग रहे समय समय पर।।।।

सच कहूं तो इस समय अयोध्या आप आ भर जाओ बस,,, खाने पीने की कोई समस्या नही,,सोने के लिए तो दुनियाभर के आश्रम धर्मशाला हैं,,

मन दुःखी होता है जब मेरी अयोध्याजी के बारे में कोई गलत कहता है,,

हमारी अयोध्या और हम अयोध्यावासी आप सबके स्वागत के लिए पलक पाँवड़े बिछाए हैं।।।

आइये आप सब:

साभार:अयोध्या वाले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.