पीएचई विभाग की आर्सेनिक जल समूह योजना से 23 गांव की तीस हजार आम जनता क्यों हुई त्रस्त?
कभी बदबूदार पेयजल, तो कभी वोल्टेज प्रॉब्लम , सप्ताह सप्ताह भर पानी की सप्लाई ठप्प।
Positive India:अंबागढ़ चौकी-एनिशपुरी गोस्वामी:
छत्तीसगढ़ प्रदेश के सबसे बड़े आर्सेनिक रहित समुह जल प्रदाय योजना 23 गांव एक शहर मे निवासरत तीस हजार आम जनता के लिए मुसीबत बन गया है।
उल्लेखनीय है कि अंबागढ़ चौकी नगर में स्थित शिवनाथ नदी से विकासखंड के आर्सेनिक प्रभावित गांवो के लिए लगभग 35 करोड़ की लागत से तत्कालीन भाजपा सरकार ने 2018 में प्रदेश के सबसे बड़े सामूहिक पेयजल योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत शिवनाथ नदी में बोर कर उच्चजलागार का निर्माण कराते हुए कॉलेज के सामने हेवी ड्यूटी फिल्टर प्लांट का स्थापना किया गया है। अंबागढ़ चौकी विकासखंड के 16 आर्सेनिक प्रभावित गांव को उक्त योजना के तहत दो वक्त का शुद्ध पेयजल आपूर्ति करना था परंतु पीएचई विभाग के अफसरों के खेल में यह प्रोजेक्ट 23 गांव अंबागढ़ चौकी शहर को लेते हुए इसकी पाइपलाइन 70 किलोमीटर तक फैला दी, जबकि इस योजना में शामिल कई गांव आर्सेनिक प्रभावित नहीं है। इस योजना में किए गए भ्रष्टाचार के चलते कभी बदबूदार पानी तो कभी सप्ताह सप्ताह भर लो वोल्टेज के नाम पर पेयजल सप्लाई ठप पड़ जाती है।
विशेष:
1-20 से 25 मिनट तक पानी की सप्लाई:-
70 किलोमीटर विस्तार में बीछें पाइपलाइन से 23 गांव और एक शहर को पीएचई विभाग 20 से 25 मिनट तक तरसा तरसा के पानी दे रहा है जिसके कारण लगभग तीस हजार आम जनता इस पेयजल व्यवस्था से त्रस्त हो गए हैं।
2-करोड़ फूके गए फिर भी आर्सेनिक पानी पीने को मजबूर:-
आर्सेनिक प्रभावित गांवो के पेयजल व्यवस्था हैंडपंप ,बोर, कुएं को सील कर दिया गया है इधर यह योजना नित दिन प्रभावित गांवो को दो वक्त का पानी नहीं दे पा रहा है जिसकी वजह से ग्रामीण फिर सील किए हुए स्रोतों से पानी निकाल अपनी जरूरत पूरा कर रहे हैं।
3-धीरे-धीरे निगल रहा है रसायनिक जीव:-
वाहवाही के पुलिंदो के बीच सामूहिक जल प्रदाय योजना से पर्याप्त दो समय का शुद्ध पेयजल आपूर्ति नहीं होने के कारण अंबागढ़ चौकी विकासखंड के 16 आर्सेनिक प्रभावित गांवो के लोग फिर से आर्सेनिक युक्त पेय जल ग्रहण कर रहे हैं। इसके दुष्परिणाम स्वरूप धीरे-धीरे रासायनिक जीव लोगों को घातक बीमारी से ग्रसित कर रहा है।
4-मेंटेनेंस नहीं योजना के संचालन के नाम पर विभाग निकाल रहा है करोड़ों रुपए:-
नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी सहित 24 गांव को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए फिल्टर प्लांट लगाया गया है इसके अलावा लगभग 70 किलोमीटर का पाइप लाइन जिसके देखरेख के लिए दैनिक वेतन भोगी फिल्टर प्लांट का खर्च और मेंटेनेंस के नाम पर पूरे साल पीएचई विभाग लम सम करोड़ों रुपए अर्जित कर रही है और यहां जमीनी हकीकत कुछ और है।