Positive India:Vishal Jha:
तीनों खानों का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इसलिए वायरल हो रहा है कि इन तीनों ने अपनी अपनी देशभक्ति साबित करने की कोशिश की है। इसलिए वायरल हो रहा है कि इन तीनों को इससे पहले कभी तिरंगा को सलामी देते नहीं देखा गया। ये तीनों तो फिर भी अभिनेता है हामिद अंसारी ने तो नेता होते हुए भी संवैधानिक पद पर होते हुए भी तिरंगा को कभी सलाम नहीं किया।
अभिनेता अभिनय जानते हैं। आज जब बॉलीवुड की दुर्दशा आन पड़ी है तब इन लोगों ने अपने अभिनय का राष्ट्रभक्ति में बखूबी इस्तेमाल करना आरंभ कर दिया है। बालकनी में तिरंगा टांग कर बगल में खड़ा होकर आमिर खान ने फोटो खिंचवाई। अगर तिरंगा लगाना आमिर खान के लिए कोई बड़ी बात ना होती, तो न ये फोटो खींची जाती है और ना ही आज स्क्रीनशॉट वायरल होता।
बल्कि सत्य तो यह है कि जिन्होंने कभी देश प्रेम नहीं किया, आज जब तिरंगा के साथ उनका संगत देखा जा रहा है तो चर्चा का विषय होना स्वाभाविक है। पठान अपनी पूरी परिवार के साथ तिरंगा के नीचे खड़ा है। क्योंकि उसे आज भी भरोसा है कि राष्ट्रभक्ति के इस अभिनय से कम से कम पठान के सफलता की उम्मीद लग जाए।
लाल सिंह चड्ढा सेना विरोध पर बनी एक फिल्म है। आमिर खान का इसके बावजूद तिरंगा के बगल में खड़ा होकर फोटो खिंचवाना दर्शाता है कि भारत बेवकूफ है। भारत परफेक्शनिस्ट को नहीं पहचान सकता। जबकि लोग अब खानों को उनके आचरण से पहचान चुके हैं। तिरंगा के साथ खींची फोटो यदि लोगों के सामने आ जाए, तो भी अब लोग धोखा नहीं खा सकते। बस इतना सा संदेश इन तीनों खानों को मिलना अब शेष रह गया है।
साभार:विशाल झा-(ये लेखक के अपने विचार हैं)