www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

कुल 543 में 99 अंक लाने वाले को कुछ लोग चैम्पियन क्यों समझ रहे हैं ?

-सर्वेश कुमार तिवारी की कलम से-

Ad 1

Positive India: Sarvesh Kumar Tiwari:
यदि कुल 543 में 99 अंक लाने वाले को आप चैम्पियन समझ रहे हैं, तो यकीनन आप राहुल जी का समर्थक होना ही डिजर्व करते हैं।
चार से अधिक सीटों वाले 22 राज्यों में से सोलह में उनकी एकतरफा जीत हुई है, फिर भी यदि वे आपको हारते हुए दिख रहे हैं, तो फिर आप अपने आप के बारे में सोचिये। कितने अवसाद में जी रहे थे दोस्त?

Gatiman Ad Inside News Ad

अरे हम तो इस बात से दुखी थे कि हमारा विराट कोहली डबल सेंचुरी क्यों नहीं मार पाया! पर आपका वाला तो जन्मजात आकाश चोपड़ा है। उसकी एक बाउंड्री पर इतना जश्न? क्या यार?

Naryana Health Ad

आप कल से उछल रहे हैं कि बिहार में सेंध लगा लेंगे। पिछले 25 साल में आपसे कभी उसके घर में सेंध लगी है? ठिक से याद करिए, पिछले दस साल से आप रोते रहे हैं कि वह लूट लेता है, तोड़ लेता है, खरीद लेता है… और आज आपको लगता है कि उसके घर में सेंध लगेगी? भाई! आपके वाले अभी बियाह काटना सीख रहे हैं, वह चुटकी बजा कर गवना काटता रहा है। इस पोस्ट के लिखे जाने तक वह आपके एक मोहरे को काट चुका है। आगे देखते जाइये… रोइयेगा मत! क्योंकि शुरुआत आपने ही की थी।

हार हुई है केवल यूपी में। पर वहाँ भी बीमारी इतनी बड़ी नहीं है कि इलाज न हो सके। बस एक छोटा सा ओपरेशन करना पड़ेगा, और सब ठीक हो जाएगा। और वे बहुत आसानी से कर भी लेंगे। जानते हैं कैसे? सटासट, सटासट! खटाखट, खटाखट! दोनों भाई मेडिकल कॉलेज के टॉपर हैं जी, एक फिजिशियन है दूसरा सर्जन! देखते जाइये कैसे सर्जरी करते हैं दोनों मिल कर…

उसकी सरकार बन रही है। वह तीसरी बार आ रहा है। वह फिर पाँच साल दिखेगा। बोलेगा, गरजेगा, माथे पर त्रिपुंड लगा कर घूमेगा। हर हर महादेव, जय श्रीराम, भारत माता की जय…कैसे बरदाश्त करोगे दोस्त? लगातार तीसरी बार सत्ता पाने का रिकार्ड… पन्द्रह साल… दो राज्यों में सरकार भी बढ़ गयी। आई हो दादा…

एक बात बताऊं? उन्हें जितना मैं समझ पाया हूँ, उस हिसाब से लगता है कि वे आज से ही अपनी गलतियों को सुधारना शुरू करेंगे। और यह आपके लिए बड़ा दुखदाई होगा। बहुत ज्यादा…

उनसे हिसाब किताब करना हमारा आपसी मामला है। समर्थन दिए हैं तो सवाल पुछबे न करेंगे जी! कुछ गड़बड़ करता दिखेगा सब, तो डंटबो करेंगे, बोलबो करेंगे। है कि नहीं? लेकिन आप अपना न सोचिये जी! का होगा?

अच्छा कोई बात नहीं। जिस तरह से आप छलांग लगाए हैं, उस हिसाब से आपको 2034 तक इंतजार करना पड़ेगा। कीजिये, कीजिये। बिल्ली के भाग से कभी तो छींका टूटेगा।

साभार: सर्वेश कुमार तिवारी-(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.