www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

भगवान राम जब अयोध्या लौट कर आये , प्रेस कांफ्रेस में इलेक्ट्रानिक मीडिया ने किन किन सवालों की बौछार कर दी?

From the wall of Ashish Kumar 'Anshu'

Ad 1

Positive India:Ashish Kumar ‘Anshu’:
भगवान राम जब अयोध्या लौट कर आये , प्रेस कांफ्रेस में इलेक्ट्रानिक मीडिया ने सवालों की बौछार कर दी ……….
-आपके टीम के श्री हनुमान को लंका सन्देश देने भेजा था पर उन्होंने वहाँ आग लगा दी…. क्या आपकी टीम में अंदरूनी तौर पर वैचारिक मतभेद है?

Gatiman Ad Inside News Ad

– क्या हनुमान के ऊपर अशोक वाटिका उजाड़ने के आरोप में वन विभाग द्वारा मुकदमा नहीं चलाया जाना चाहिए?

Naryana Health Ad

– आपके सहयोगी श्री सुग्रीव पर अपने भाई का राज्य हड़पने का आरोप है….क्या आपने इसकी जांच करवाई?

– क्या ये सच है कि सुग्रीव की राज्य हड़पने की साजिश के मास्टर माइंड आप है?

– आप चौदह साल तक वनवास में रहे… आपको अपने खर्चे चलाने के लिए फंड कहाँ से मिले?

– क्या आपने उस फंड का ऑडिट करवाया है?

– आपने सिर्फ रावण पर हमला क्यों किया, जबकि राक्षस और भी थे? क्या ये लंका की डेमोक्रेसी को अस्थिर करने की साजिश थी?

– क्या ये सच नहीं है कि रावण को परेशान करने के मकसद से आपने उनके परिवार के निर्दोष लोगो जैसे कुम्भकरण पर हमला किया?

– क्या आपकी टीम के हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी की जगह पूरा पहाड उखाड़ लेना सरकारी जमीन के साथ छेड़छाड़ नहीं?

– क्या ये सच नहीं कि आपने हमले से पहले समुद्र पर पुल बनाने का ठेका अपने करीबी नल और नील को नहीं दिया?

– आपने पुल बनाने के लिए छोटी छोटी गिलहरियों से काम करवाया….. क्या इसके लिए आप पर बाल श्रम कानून के तहत मुकदमा नहीं चलाया जाना चाहिए?

– आपने बिना किसी पद पर रहते हुए युद्ध के समय इन्द्र से सहायता प्राप्त की और उनका रथ लेकर रावण पर हमला किया.. क्या आप इन्द्र की टीम ए है?

– इस सहायता के बदले में क्या आपने इन्द्र को ये वादा नहीं किया कि अयोध्या का राजा बनने के बाद आप उन्हें अयोध्या के आस पास की जमीन दे देंगे?

– आप युद्ध में अयोध्या से रथ न मंगवा कर इन्द्र से रथ लिया…. क्या ये इन्द्र की कंपनी को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया?

– क्या आपने जामवंत को सहायता के बदले राष्ट्रपति बनाने का वादा नहीं किया?
विभीषण अपने टीम में शामिल करके आपने दल-बदल क़ानून का सरासर उलंघन नहीं किया ?

– और आखिरी सवाल, कि आपने भरत को राजा बनाया … क्या आपको अपनी नेतृत्व क्षमता संदेह था?
साभार: आशीष कुमार ‘अंशु’-(ये लेखक के अपने विचार है)

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.