www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

बॉडी बैलेंसिंग में क्यों जरूरी है पार्टनर योगा

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Raipur;25 July 2020:
कहते है हर कामयाब पुरुष के पीछे स्त्री का हाथ होता है । पर नेहा शर्मा, जो मंजू और सीपी शर्मा की पुत्री है, उनका कहना है कि योगा और पार्टनर योगा में उनकी कामयाबी के पीछे उनके पति सौरभ शर्मा का योगदान है । इस लॉक डाउन मे उनके पति ने उनका सपोर्ट किया और ऑनलाइन क्लास के लिये प्रेरित किया और उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया।

अपने पति की वजह से आज नेहा एक सफल योगा ट्रेनर है, जिसने इस लॉकडाउन में अपनी ऑनलाइन क्लास के जरिए हर उम्र के लोगो को जागरूक किया है। फिर चाहे बड़े,बूढ़े हो या बच्चे, नेहा ने न सिर्फ योगा, बल्कि पार्टनर योगा (Partner Yoga) द्वारा Body Balancing औऱ strenth development, breathing control करना भी सिखाया । समय समय पर योगा के अलग अलग रूपों की online training classes के द्वारा अध्यात्म से भी जोड़ा ओर जीवन मे आ रहे तनाव और negativity को कम किया।

उनका मानना है कि योगा हमे हमसे जोड़ता है, हमारे body के सिस्टम को control करता है; और साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है । अभी के दौर में हमे योगा को और भी गहराई से समझना चाहिए और करना चाहिये; और पार्टनर योगा उसी का एक रूप है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.