www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

इंडी गठबंधन के एक भी सदस्य ने इजरायल के निर्दोष नागरिको की मौत पर सहानूभूति क्यों नहीं जताई?

-अजीत सिंह की कलम से-

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Ajit Singh:
कल से मैे इजरायल के घटनाक्रम पर गंभीरता से नजरे बनाये रखा हूं….यह देख सुन कर अच्छा लगा कि वहां के विपक्ष के अंदर राष्ट्रवाद कूट कूट कर भरा है…तभी तो इजरायल पर आक्रमण होने पर वहां का सत्ता पक्ष और विपक्ष एकजुट होकर इस्लामी आतंकियों का डट कर न केवल मुकाबला कर रहे हैं,वरन् कंधे से कंधा मिलाकर दुश्मनो की कमर तोड़ कर उन्हे नेस्तनाबूद करने की हद तक जाने को तैयार हैं…राष्ट्रसर्वोपरि का मूल मंत्र वहां की रक्तशिराओं मे बारूद बन कर धधक रहा है…!!

जरा सोचिये कि अगर हमारे यहां ऐसा कुछ होता तो सेकुलर,लुटियन लॉबी,मीडिया के कुछ भांड,क्रिप्टो क्रिश्चियन और विपक्ष के कुछ चीन पाक के दल्ले पहले सबूत दिखाओ तब आक्रमण मानूंगा कह कर सरकार,संघ,सेना और खुफिया एजेन्सियों पर सवाल खड़ा करने मे जरा भी देर न करते……देश को गाली देने से भी चूकते नही….जबकि भारत के हर शहर में गाजा पट्टी है और हमास जैसा ग्रुप है…………जरा नजर दौड़ाइये तो सही!

फिलहाल अभी तक इंडी गठबंधन के एक भी सदस्य ने न तो इजरायल के निर्दोष नागरिको की मौत पर सहानूभूति जताई और न ही आतंकी हमले की निन्दा तक की है…..ऐसे मे आप को अब तक तो समझ जाना चाहिये कि इंडी गठबंधन ने निंदा क्यों नही की और क्यों पूरे मामले पर मुंह मे दही जमा कर चुप्पी साध रखी है….!!!!!!!!!!!!!

लेकिन जान लीजिये हरे टिड्डों की इन कठपुतलियों की चुप्पी जल्दी ही टूटेगी….जब इजरायल के यमदूत मौत बन कर हमास के ऊपर टूटेंगे…जब हमास के एक एक ठिकाने कब्रगाह मे बदलने लगेंगे…जब दुनिया भर के हरे टिड्डे घाघरा उठा कर सड़को पर मुजरा करने लगेंगे….देख लीजियेगा….तब हमारे देश का विपक्ष रूदालियों की तरह रूदन करता दिखेगा….बेवा विलाप करने मे दुनिया को पीछे छोड़ देगा….आखिर उनके जीजा और फुफ्फा जो रेले जा रहें होंगे……!

अब तो सोचना आपको है कि इंडी गठबंधन किसके साथ है?..राष्ट्रवादियों के साथ या फिर हमेशा की तरह हरे टिड्डों के साथ?.फिर निर्णय लीजिये कि आप किसके साथ हैं?……….जबकि देश सर्वप्रथम को मूल मानने वाले हमारे प्रधानसेवक तो हम इजरायल के साथ है कहने मे क्षण भर भी नही लगाया…..बाकी आप समझदार हैं!!

#वंदेमातरम्
#Ajit_Singh

साभार: अजीत सिंह (ये लेखक के अपने विचार हैं)

Leave A Reply

Your email address will not be published.