www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

कोरोना BF.7 वैरियंट को लेकर मोदी को विपक्ष के कुतर्कों की चिंता क्यो नही है?

-अजीत सिंह की कलम से-

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Ajit Singh:
कोरोना BF.7 वैरियंट को लेकर दो दिन से मीडिया मे जहां ब्रेकिंग न्यूज दिखा कर पैनिक फैलाने ही होड़ मची है,वहीं गुलाबो चिच्चा के गिरोह मे भी पप्पू की यात्रा को लेकर मोदी पर आरोपो की बौछार कर दिया है कि यात्रा की सफलता से मोदी डर गये हैं….!!!!

अरे मूर्खों,
जिसकी राजनीति,कूटनीति के सामने दुनिया के बड़े बड़े धुरंधर झुक रहे है,वो पनौती की दो कौड़ी की,वो भी विफल हो चुकी यात्रा से घबरा जायेगा…सोचने वाली बात है…!

दरअसल वो चिंतित है चीन,जापान,अमेरिका,ब्राजील के हालात देख कर..वो अपने देशवासियों को लेकर सजगता बरत रहा है…वो कोरोना के प्रसव केन्द्र चीन के बदतर हालात को देखकर एक जिम्मेदार मुखिया के रूप मे सतर्कता बरत रहा है…समय से पहले कोरोना की नई आफत से निपटने की तैयारी पूरी करने मे जुटा है….क्योंकि वो जानता है कि कही तीसरी लहर आई तो आज असफल हो चुकी यात्रा की ओट मे मोदी पर कोरोना को लेकर आरोप लगाने वाले यही दोगले उस समय भी उससे कुतर्क करने से बाज नही आयेंगे….झूठे वीडियो,झूठी पोस्टों को वायरल करके जनता को मोदी के प्रति भड़काने से पीछे बिल्कुल भी नही हटेंगे….!

बहरहाल मोदी को विपक्ष के कुतर्कों की चिंता नही रहती है….वो निरंतर अपने राष्ट्र और राष्ट्रवासियों को सुरक्षित करने के लक्ष्य मे जुटे रहते हैं…..तभी तो जहां मोदी आसन्न कोरोना खतरे को लेकर एक्शन मोड मे हैं….वही हताश विपक्ष कांग्रेस के नेतृत्व मे कोरोना को लेकर अफवाह फैला कर इस दुष्प्रचार मे व्यस्त है कि राहुल की भारत &$#ड़ो यात्रा से मोदी परेशान होकर नया बहाना कोरोना को लेकर परेशान है..!

फिलहाल आप भी बहुरूपिये बन चुके चीन के द्वारा पैदा…लेकिन आज उसी चीन को ही निगलने पर आतुर कोरोना के इस नये वैरियंट से सावधान होकर पूरी सजगता बरतिये क्योंकि आप इक्कीसवी सदी के उस दौर मे हैं,जहां साधारणतया प्रकृति से आपको नुकसान कम होगा लेकिन आपकी करतूतों से कुपित प्रकृति के कोप से आप बच नही पायेंगे……वो बाढ़,भूकंप,बर्फबारी या फिर कोरोना जैसे चीन द्वारा पैदा की गई नई भयावह आफत के बहाने आपको निगलने मे कोई कसर नही छोड़ने वाली हैं….इसलिये बस सजग,सतर्क और सावधान रह कर कोविड नियमो का पालन करते हुये एक बार पुन: आसन्न कोरोना महामारी को पराजित करके अपने नेतृत्व मे विश्वास बनाये रखें…..अंत मे कहूंगा,जिसे आपको समझना होगा कि……….!

अर्जुन जैसा वीर बनने का पुरूषार्थ नहीं है,
लेकिन कृष्ण जैसा सारथी सबको चाहिए!

देश मे इस समय महाभारत जैसा ही धर्म और अधर्म का युद्धकाल ही चल रहा है…बस आप अर्जुन बन कर अपने द्वारिका वाले सारथी पर विश्वास बनाये रखें….वो आपको युद्ध ही नही वरन् यौद्धिक परिस्थितियों से भी बचा कर ले जायेगा….राष्ट्रगौरव को पुनर्जीवित करने के लिये आप इतना तो कर ही सकते हैं…..!

#वंदेमातरम्
#Ajit_Singh

साभार:अजीत सिंह-(ये लेखक के अपने विचार है)

Leave A Reply

Your email address will not be published.