www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

भारत की आस्तीन के वामपंथी सांप पाकिस्तान के कौमी तराने क्यों बजाने लगे ?

-सतीश चंद्र मिश्रा की कलम से-

Ad 1
Image Credit:Facebook
Gatiman Ad Inside News Ad

Positive India:Satish Chandra Mishra:
भारत की आस्तीन के वामपंथी सांप पाकिस्तान के सेक्युलर यार…
धूर्त वामपंथी संपादक टोक्यो ओलिंपिक में भारतीय तिरंगे की बराबरी में पाकिस्तानी के इस्लामी झंडे को फहराता हुआ और भारतीय राष्ट्रगान के साथ पाकिस्तान के कौमी तराने को बजता हुआ सुनना चाहता है। पोस्ट के साथ उसकी ऐसी करतूत का फोटो दे रहा हूं। उसके साथ ही स्वरा भास्कर का बाप भी नीरज चोपड़ा के बजाए पाकिस्तानी अरशद नदीम को बधाई देने और उसकी हौसला अफजाई करने में जुट गया था।
आज टोक्यो ओलिंपिक में जेवलिन थ्रो स्पर्धा में
भारत के नीरज चोपड़ा की ऐतिहासिक विजय, उन्हें मिले स्वर्णपदक पर प्रसन्न होने के बजाए घोर वामपंथी अखबार “HINDU” का Assistant Editor इस बात पर मातम कर रहा था, मुहर्रम मना रहा था कि नीरज चोपड़ा के साथ पाकिस्तान का अरशद नदीम भी स्वर्णपदक जीतकर उसके साथ विक्ट्री स्टैंड पर खड़ा क्यों नहीं हुआ। उल्लेखनीय हैं कि पाकिस्तानी अरशद नदीम पांचवें स्थान पर रहा है। लेकिन धूर्त वामपंथी संपादक उसे नीरज चोपड़ा के साथ पहले स्थान पर खड़ा देखना चाहता था। अर्थात भारतीय तिरंगे की बराबरी में पाकिस्तानी के इस्लामी झंडे को फहराता हुआ और भारतीय राष्ट्रगान के साथ पाकिस्तान का कौमी तराना भी बजता हुआ सुनना चाहता था।
लेकिन आज अपनी करतुत से भारत विरोधी, पाकिस्तान परस्त वामपंथी पिशाचों ने पुनः यह सिद्ध कर दिया कि बदले हुए भारत के तेज़ाबी तेवरों को देखने सुनने पढ़ने समझने में वो अंधों बहरों की तरह भूल कर रहे हैं क्योंकि धूर्त वामपंथी की इस घृणित करतूत का ट्वीट सामने आते ही सोशलमीडिया ने जितनी प्रचंडता से उसके पुरखों तक का पिंडदान करना प्रारम्भ किया उसे वह कुछ क्षण भी बर्दाश्त नही कर पाया और ट्वीट डिलीट कर के अपनी प्रोफाइल लॉक कर के भाग खड़ा हुआ। लेकिन सोशल मीडिया के गुरिल्ला दस्ते उसकी प्रोफाइल पर अभी दृष्टि गड़ाए हुए हैं।😄👍🏻
साभार- सतीश चंद्र मिश्रा-(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Naryana Health Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.