www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

मनीष सिसोदिया गौहाटी हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक क्यो दौड़ रहे हैं ?

-राजकमल गोस्वामी की कलम से-

Ad 1

Positive India:Rajkamal Goswami:
सिसोदिया साहब ने हेमंत बिस्वसर्मा पर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगा और हेमंत जी ने आपराधिक मानहानि का मुक़दमा ठोक दिया ।
अब सिसोदिया साहब गौहाटी हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक दौड़ रहे हैं कि आरोप लगाना तो मामूली बात है राजनीति में , इसमें मान सम्मान की बात कहाँ से आ गई? मगर कोई कोर्ट उनकी सुनने को तैयार नहीं है ।

Gatiman Ad Inside News Ad

हिट एंड रन तो केजरीवाल की पॉलिसी रही है , कई बार थप्पड़ खा चुके हैं । अरुण जेटली से माफ़ी भी माँग चुके हैं । आरोप लगाने की अपसंस्कृति इतनी फैल गई है कि अब तो लगता है कि मानहानि करना कोई अपराध ही नहीं है । आरोपों ने तो कितनी सरकारें गिरा दीं । देश का इतिहास भूगोल सब बदल दिया और सिसोदिया साहब को यह मामूली बात लगती है ।

Naryana Health Ad

सिसोदिया जी के पास कुछ तो आधार होगा आरोप लगाने का , वही आधार रखें अदालत के सामने ।

कुछ बड़े नेता मानहानि में जेल चले जायें तभी लोगों की लफ़्फ़ाज़ियों पर लगाम लगेगी ।

कोई किसी को भी चोर कह देता है । अजब राजनीति है ।

साभार:राजकमल गोस्वामी-(ये लेखक के अपने विचार है)

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.