www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

वामपंथियों ने इसराइल के खिलाफ अभी तक कोई स्टैंड क्यों नहीं लिया है?

-विशाल झा की कलम से-

Ad 1

Positive India:Vishal Jha:
वामपंथियों ने अभी कोई स्टैंड नहीं लिया है। वे अभी फिलिस्तीन के किसी विक्टिम तस्वीर को खोज रहे हैं। जब उन्हें कोई ऐसी तस्वीर मिल जाएगी तब वे स्टैंड विद फिलिस्तीन करेंगे। लेकिन ऐसा लग रहा तब तक बहुत देर हो चुकी होगी।

Gatiman Ad Inside News Ad

जितनी तेजी से इजरायल के समर्थन में पूरा सोशल प्लेटफॉर्म उबल चुका है, एलॉन मस्क के आने के बाद ट्विटर भी अपने नए अनुभव को जी रहा है, वह जरूरतमंदों की आवाज को उठाने में पूरी मदद कर रहा है। इसलिए सोशल मीडिया पर इतने सारे कंटेंट्स उपलब्ध हो जाएंगे जो वामपंथियों के लिए पार पाना असंभव हो जाएगा।

Naryana Health Ad

नेशनल इंटरनेशनल हर जगह सोशल मीडिया पर इजरायल की आवाज को साथ मिलता दिख रहा है। भारत की मेनस्ट्रीम मीडिया भी इसराइल के साथ पूरी तरह खड़ा नजर आ रहा है। लेकिन ताज्जुब की बात है, वामजगत के प्लेटफार्म से अभी किसी पोस्ट की एक अंकुर तक नहीं फूटी है।

बहुत कोशिश करने के बाद इतना भर परिणाम निकल कर आ रहा है, कि बीबीसी ने थोड़ी कोशिश की है, हमास के स्पोक्सपर्सन के बयान को कवरेज दे रहा है। अब जितना विलंब हो रहा है मुझे नहीं लगता लेफ्ट जगत के लिए अब कम से कम इजरायल की आवाज को तथा इजरायल के पक्ष में उठ रहे आवाज को दबाना सक्षम हो पाएगा।

#StandWithIsrael
साभार: विशाल झा-(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.