www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

मैं यज्ञोपवीत क्यों पहनता हूं ?

-दयानंद पांडेय की कलम से-

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Dayanad Pandey:
मुझे यह बताने की अनुमति ज़रूर दीजिए कि मैं यज्ञोपवीत पहनता हूं । पूरी आस्था , निष्ठा और श्रद्धा के साथ । मुझे तमाम मित्रों की तरह अपने यज्ञोपवीत पहनने पर तनिक भी शर्म नहीं आती । मुझे यह यज्ञोपवीत पहनना अच्छा और सम्मान भरा लगता है । मेरा यज्ञोपवीत ; मेरा गुरुर भी है , मेरा संस्कार भी । आप इस से असहमत हैं तो रहिए , अपनी बला से । मेरे माता-पिता ने बहुत मान के साथ मेरा यज्ञोपवीत संस्कार किया था । मैं ने भी अपने बेटे का यज्ञोपवीत संस्कार उसी श्रद्धा , आस्था और मान के साथ संपन्न करवाया है । हमारे घर में , हमारे समाज में यज्ञोपवीत भी एक संस्कार है । जैसे जन्म , और जन्म के बाद निकासन , छट्ठी, बरही , अन्नप्राशन , मुंडन , विवाह और मृत्यु आदि होता है । अगर किसी को इस बात पर ऐतराज और चिढ़ है तो वह उसे अपने पास रखे ।यह मेरा व्यक्तिगत भी है और सार्वजनिक भी।इस लिए भी कि मैं हिप्पोक्रेट नहीं हूं ।

हां , मुझे यज्ञोपवीत तकली से कातने और ब्रह्म गांठ बांधने भी आता है । बहुत मेहनत और तपस्या से इसे सीखा है , किशोरावस्था में ही । सब के वश का नहीं होता यह सीखना । यह कातना और ब्रह्म गांठ बांधना । आप मित्र लोग यह भी जान लीजिए कि सारे यज्ञोपवीत एक जैसे नहीं होते । साधारण गांठ वाले यज्ञोपवीत भी होते हैं । जिसे किसी भी जाति , वर्ग के लोग पहन सकते हैं , पहनते ही हैं । लेकिन यज्ञोपवीत पहन लेने भर से हर कोई ब्राह्मण नहीं हो जाता । क्षत्रिय , कायस्थ , वैश्य और शूद्र कहे जाने वाले लोगों को भी बड़े जतन से जनेऊ पहनते मैं ने देखा है । इस में कोई हर्ज भी नहीं है । सब की अपनी पसंद , ज़रुरत , निष्ठा और आस्था है । बहुतेरे लोगों को इस की खिल्ली उड़ाते भी बरसों से देखता आ रहा हूं । ठीक है , नहीं पहनना है , मत पहनिए । यह आप का अपना चयन , अपनी पसंद है । लेकिन यह भी जान लेने में नुकसान नहीं है कि यज्ञोपवीत संस्कार समारोहपूर्वक सिर्फ़ ब्राह्मण ही करते हैं और यज्ञोपवीत पहनते हैं , ब्रह्म गांठ वाला यज्ञोपवीत ।

साभार:दयानंद पांडेय-(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Leave A Reply

Your email address will not be published.