www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

I.N.D.I. एलायंस सनातन को अपमानित करने के एक सेट एजेंडे पर क्यों चल रहा हैं?

-अजीत सिंह की कलम से-

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Ajit Singh:
मोदी को पिछले नौ साल से गाली देने वाले ……सेना के शौर्य पर सवाल उठाने वाले……अब सनातन को अपमानित करने के एक सेट एजेंडे पर चल रहे हैं……सत्ता के लिये जीभ लपलपाते जॉर्ज सोरॉस के डालरों पर बिकी हुई कठपुतलियों के 2024 के आम चुनाव की मॉडस ऑपरेंडी को समझिये…ये समझना आपके लिये बेहद जरूरी है…..क्योंकि जहां तक मै समझ पा रहा हूं….मोदी के दोनो कार्यकाल मे अनेक प्रयोजित फर्जी आंदोलन कराने और हिंदू बनने का पाखंड करने के बाद देशी राजनैतिक जमूरों और विपक्षियों के गठबंधन के साथ उनके छौनो को नचाने वाली विदेशी ताकते अब समझ चुकी हैं कि मुस्लिम तुष्टीकरण और जातिवाद,क्षेत्रवाद,भाषावाद के आधार पर भी मोदी को हटाया जाना नामुमकिन है………..!

फिर देश के जनमानस से दुत्कारे,लतियाये और पीटे गये स्वयंभू धुरंधर,सजायाफ्ता बकलोल और वंशवादियों ने अपने विदेशी आकाओं के निर्देश पर I.N.D.I. एलायंस बना कर उनके फेंके टुकड़े का कर्ज अदा करने लगे…..अब उनके यानी हथियार लॉबी,फॉर्मा लॉबी,सोरॉस,चीन और पाकिस्तान की ISI के इशारे पर इस समय सनातन,सेना और संघ को लेकर बेबुनियाद,तर्कहीन,तथ्यहीन और साक्ष्हीन बयानबाजी करने जुटे पड़े हैं…..!
कभी आपने सोचा है कि!

ये ऐसा क्यों कर रहे हैं?

क्या इन्हे हिंदुओं और उनकी भावनाओं का कोई ख्याल नही है?

क्या बिना बहुसंख्यक हिंदुओं के वोट से ये सरकार बना सकते हैं?

नही बना सकते हैं!

यह वो भी जानते हैं….लेकिन जहां तक सनातन,सेना और देश तो अपमानित करने वाले लगातार आ रहे बयानो से मुझे समझ मे आ रहा है कि इनका मंतव्य कुछ और है…….समझिये ये क्यों लगातार हमारी आस्था पर आघात कर रहें है….दरअसल इनका सनातन,सेना और देश पर टिप्पणी करना उसी प्रॉक्सी वॉर का हिस्सा है,जिसकी स्क्रिप्ट इनके थूथन पर डॉलर फेंकने वालो ने दिया है….जिसे पढ़ कर ये उनकी नमक हलाली कर रहें हैं….और मेरा मानना है कि यह सब बयानबाजी विदेशी पैंसों पर बिके लोगों द्वारा किया जा रहा पॉलिटिकल जेहाद है……जिसे हर सनातनी रक्त वंशीय को समझना नितांत आवश्यक है…..ये सब मिल कर बहुसंख्यक समाज को रोज उकसा रहे हैं…केरोसिन फेंकने वाले ये चाहते हैं कि जनता सड़कों पर उतरे और ये दोगले माचिस की तीली फेंक कर आग लगा दें….क्योंकि मोदी को पराजित कर पाना इनके बस का नही है…लेकिन ये आग लगाने मे पुश्तैनी महारथी हैं तो हताश होकर शहर दर शहर वही आग लगाना चाह रहे हैं…गृह युद्ध कराना चाह रहे हैं…..यह मै इसलिये कह रहा हूं कि सनातन को लगातार अपमानित करने वाले गिद्ध कम से कम इतना तो जानते हैं कि दोगलो को छोड़कर सच्चा सनातनी उनको वोट नही देने वाला….फिर भी निरंतर आघात….आखिर क्या कारण है???

बहरहाल मित्रों,
युद्ध धीरे धीरे अपने वास्तविक मायावी,रक्तरंजित और बहुरूपिया रूप मे आता जा रहा है….सतर्क,सजग,सावधान तो रहे ही और एक याचना है कि मूल तत्व को समझे बिना कोई टिप्पणी..या कोई पोस्ट …या फिर कोई वीडियो भी शेयर न करें…..क्योंकि वो फेक ग्राउंड पर आधारित होने के साथ हमारी एकजुटता को भी प्रभावित कर सकता है….और हर व्यक्ति प्रबल मनोबल धारक नही होता है…अपने मे से कुछ बहक सकते हैं…!

फिलहाल अंत मे मै बस इतना और आपसे कहूंगा कि सनातन और भारत के शत्रुओं के चाल,चरित्र और चेहरे को पहचानियें……जिनके पास न नियत है…न नेता हैं…न नीति है…..और न ही नैतिकता है…!

वो केवल हमारी संस्कृति,संस्कार और सभ्यता को नष्ट करने के लिये गठबंधन बनाये हैं…बाकी आप तो इतने समझदार हैं कि आप को क्या करना है…!!

#वंदेमातरम्
#Ajit_Singh

साभार: अजीत सिंह-(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Leave A Reply

Your email address will not be published.