www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

श्रीरामचरित मानस को जलाने वालो का वंश समूल नष्ट होगा क्यो होगा?

-अजीत सिंह की कलम से-

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Ajit Singh:
सांस्कृतिक,संस्कारिक,सात्विक,पराक्रमी और पावन सनातन को उसकी अस्मिता भुला कर,उस पर सहिष्णुता लाद देने के कारण कायर बन चुके सनातनियो की अस्मिता पर प्रहार करने के बाद भी सुरक्षित रहने वाले कायरों सुनो!!

मनुस्मृति का इतना विरोध करने के साथ उसको इतनी बार जलाया पर आज भी वो अस्तित्व मे है।

सनातन पर सदियों से इतने आघात किये गये…..लेकिन वो आज भी दिन दूनी रात चौगुनी आगे बढ़ रहा है!!

अब बौखला कर,हताश होकर,बौरा कर रामचरितमानस के पन्ने जलाये गये…मानस थी,है और रहेगी भी।

बामियान में बुद्ध की प्रतिमाएं तोड़ी पर बुद्ध को कहां मिटा पाए !

भोलेनाथ से लेकर प्रभूराम और कृष्णजी के मंदिर तोड़े पर महादेव से लेकर श्रीराम और द्वारिकाधीश को कहां हमारे मन मस्तिष्क से उतार पाए !

अरे मानसिक रोगियों!!!

संस्कार और सांस्कृतिक इतिहास ऐसे थोड़े ही मिटते हैं….जो दिल और रगो मे हैं वो सदा जीवित रहते है…सनातन तो रक्त मे प्रवाहित होता है,जिनका रक्त शुद्ध होता है,उनके लिये सनातन सर्वोच्च और पवित्र होता है….जिनका रक्त ही संकर नसल का होता है,उनको सनातन और उसकी परम्पराओं से लेकर उसके पावन ग्रन्थों से परेशानी होती है….वो चाहे मसीही हों…या जेहादी हों………..या फिर मसीही,जेहादियों के कारण जन्मे पवित्र ग्रन्थों को गाली देने वाली नसले हों……!!!

बहरहाल….जान लीजिये!

#राम_विमुख_अस_हाल_तुम्हारा।
#रहा_ना_कोऊ_कुल_रोवन_हारा।।”

श्रीरामचरित मानस को जलाने वालो का वंश समूल नष्ट होगा…देखियेगा…होगा जरूर…आज नही तो कल….!

याद करिये जिन्होने प्रभू के अस्तित्व से लेकर राम सेतु तक को मानने से इंकार किया था….जिन्होने भगवा आतंकवाद की कहानी गढ़ी थी….या जिसने भी हमारे अराध्य और हमारी अस्मिता पर सवाल उठाये थे…..वो आज कहां है,किस दुर्दशा को प्राप्त है…उनकी कितनी दुर्गति हो चुकी है…..देख लीजियेगा,यही दशा,दुर्दशा और दुर्गति कामी प्रसाद और टोंटी चोर के साथ हर उसका होगा,जिसने भी अपने तुच्छ राजनैतिक स्वार्थ के लिये पावन सनातन और मानस का अपमान किया है….श्रीरामचरितमानस को जलाना कोई साधारण घटना नही,यह करोड़ों हिंदुओं के आस्था पर प्रहार एवं देश को दंगे के आग में झोंकनें की सोची समझी साजिश हैं।

फिलहाल जैसे रावण सोचता था कि वह हनुमान जी की पूंछ जला रहा है परन्तु जलकर खाक हो गई उसकी लंका..ये लोग भी भी रामचरित मानस का अपमान करके अपनी लंका जलाने की ही तैयारी कर रहे है….!!

फिलहाल बस इतना और कहूंगा मित्रो….आपके एकजुट होते देख कर वो समझ चुके हैं कि 2024 मे भी मोदी ही आ रहे हैं…..लिहाजा….हरे टिड्डों और लिबरल,सेकुलर वोट के लिये सनातन को गाली दिला कर….रामचरित मानस जी का अपमान करने वालो को मूक समर्थन देकर वोट बैंक साधने की कोशिश हो रही है…हताश,निराश और लाचार हो रहे विपक्ष मे बस यही लड़ाई हो रही है…कि कौन भगवा को कितना अपमानित करके कटेशरो को कितना साध सकता है………और ये सब इसलिये करने की हिम्मत कर पा रहें….क्योंकि जातियों मे बंटा हमारा बहुसंख्यक समाज अपने ही दूसरे भाई के दरवाजे पर खड़े भेड़ियों के झुंड की तब तक उपेक्षा करता है…..जब तक उनको नोचने के बाद वो झुंड इनके दरवाजे पर नही आ खड़ा होता है…..लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है…..!

सोचिये!!
अगर कोई और दूसरी किताब,यहां नही…किसी और देश मे फाड़ी या जलाई गई होती तो आज हमारे देश के शहर दर शहर कैसा दृश्य दिखाई देता…..इसके पीछे उनकी एकता और संगठनात्मक ताकत है….जिसका अभाव हमारे समाज मे है…!!

दरअसल इन सब समस्याओं के पीछे की कमजोरी यह है कि पंडित कश्मीर….सिक्ख ’84……..जाट मुजफ्फरनगर…….क्षत्रिय अपने शौर्य,वैश्य भामाशाह और शबरी के वंशज अपने सतातनी कर्तव्य को भूल गये…….सब बांटे जा चुके हैं…सनातनियों मे एकता का अभाव है…….लेकिन वहीं वो आज भी अपने गोधरा के कुकर्म की प्रतिक्रिया से पैदा गुजरात की घटना को बेशर्मी से ही सही किंतु नही भूल पा रहे…..और दुनिया का हमारा सबसे बेहया विपक्ष….उन्हे भूलने नही दे रहा है….समझिये इस सनातन विरोधी साजिश और इनके इकोसिस्टम को….पहचानिये कौन कौन है इसका हिस्सा….और क्या है इन सबका कलुषित एजेंडा….!!

#वंदेमातरम्
#Ajit_Singh

साभार:अजीत सिंह-(ये लेखक के अपने विचार है)

Leave A Reply

Your email address will not be published.