नेहा राठौर ने अतीक़ अहमद की शहादत पर अभी तक कुछ पूछा कि नहीं ?
-दयानंद पांडेय की कलम से-
Positive India:Dayanand Pandey:
यू पी में का बा ? गाने वाली नेहा राठौर ने अतीक़ अहमद की शहादत पर अभी तक कुछ पूछा कि नहीं ? किसी को पता हो तो बताए भी। इस लिए भी पूछा कि आज ही किसी कांग्रेसी पार्षद प्रत्याशी का वीडियो देखा , जिस में वह अतीक़ अहमद के लिए भारत रत्न की मांग चीख़ -चीख़ कर कर रहा है। कह रहा है कि अगर मुलायम सिंह यादव को पद्म भूषण मिल सकता है तो अतीक़ अहमद को भारत रत्न क्यों नहीं मिल सकता ? उस की शिकायत यह भी है कि अतीक़ अहमद को तिरंगे में लिपटा कर क्यों नहीं दफनाया गया ? ऐसे में नेहा राठौर की याद स्वाभाविक है। कि अतीक़ अहमद पर नेहा राठौर की गायकी , यू पी में का बा ? वह न पूछें तो अस्वाभाविक लगता है। आख़िर नेहा राठौर की गायकी , समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के पैरोल पर वैसे ही तो नहीं आ पहुंची है। और अतीक़ अहमद अखिलेश यादव और उन की समाजवादी पार्टी का खासमखास रहा है। अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा से लगायत पश्चिम बंगाल तक अतीक़ अहमद के लिए लगातार जलील होने का रिकार्ड बनाया है। नेहा राठौर ऐसे में कैसे न गाएं भला ? आख़िर कांग्रेस राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी यह कसीदा पढ़ते ही रहे हैं :
तेरे कद के बराबर अब किसी का कद नहीं होगा,
ये एक शायर का दावा है कभी भी रद्द नहीं होगा।
इलाहाबाद वालों बात मेरी याद रखना तुम,
कई सदियों तलक कोई अतीक अहमद नहीं होगा।
तो नेहा राठौर भला क्यों न पूछे , गाए , अतीक़ अहमद की शहादत के बाबत !
साभार:दयानंद पांडेय-(ये लेखक के अपने विचार है)