कांग्रेस के घोषणा पत्र में पसंद के भोजन के निशाने पर गाय क्यों है?
-राजकमल गोस्वामी की कलम से-
Positive India:Rajkamal Goswami:
कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि प्रत्येक नागरिक की भाँति अल्पसंख्यकों को अपनी पसंद की वेशभूषा, अपनी पसंद का भोजन अपनी पसंद की भाषा और अपने व्यक्तिगत क़ानून की स्वतंत्रता मिले । ( कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र)
पसंद का भोजन तो भाई सबको इस देश में नहीं मिल सकता । सलमान ख़ान तो काला हिरन खाने के शौक़ में अभी तक मुक़दमा झेल रहे हैं, नवाब पटौदी तो स्वर्ग चले गये । बहुत सारे जीव जंतु तो विलुप्त हो गये या होनेवाले हैं । गौरैया का तो लोग हलवा बना के खा गये ।
तो अपनी पसंद के भोजन की आज़ादी कैसे दी जा सकती है । योगी जी का कहना ठीक है कि इस पसंद के भोजन के निशाने पर गाय है जिससे करोड़ों लोगों की भावनायें जुड़ी हुई हैं ।
भारत के इतिहास में गाय को लेकर इतने दंगे हो चुके हैं फिर भी राजनीतिक दल सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं । कहाँ तो गोवध पर पूर्ण प्रतिबंध की आस लगाए बैठे हैं लोग और कहाँ अपनी पसंद के भोजन की पूर्ण स्वतंत्रता के वादे किए जा रहे हैं ।
गो द्विज हितकारी जय असुरारी सिंधु सुता प्रियकंता
साभार:राजकमल गोस्वामी-(ये लेखक के अपने विचार हैं)