www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

बोंडेड सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स का मानदेय जूनियर रेजिडेंट से भी कम क्यो?

क्या हेल्थ मिनिस्टर टी.एस.सिंहदेव डॉक्टर्स की समस्या का समाधान कर पाएंगे?

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Raipur: जुडो( जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के मेंबर, इंटर्न डॉक्टर्स एवम डॉ राकेश गुप्ता ने हेल्थ मिनिस्टर टी.एस.सिंहदेव से मुलाकात की, और डॉक्टर्स को होने वाली समस्यायों से अवगत कराया।
IMA के पूर्व प्रेजिडेंट एवं हॉस्पिटल बोर्ड के प्रेजिडेंट डॉ राकेश गुप्ता ने हेल्थ मिनिस्टर को बताया कि वर्तमान में छत्तीशगढ़ में इंटर्न डॉक्टर्स को 12500/- मासिक मानदेय मिलता है जो कि किसी भी भारत के राज्य से कम है, एक डॉक्टर को इतना कम मानदेय कैसे मिल सकता है। 2014 के बाद से इसमें वृद्धि नही हुई है। इसके अलावा PG रेजिडेंट का स्टाइपेंड भी दूसरे राज्यो से कम है, इसको लेकर कई बार मुलाकात और बैठके हुई है पर अब तक उचित समाधान नही हुआ है,
तथा जुडो के प्रेजिडेंट डॉ प्रेम चौधरी ने कहा कि MD/MS पास हो जाने के बाद गवर्नमेंट 2 साल बांड करवाती है उसमें जो मानदेय मिल रहा है वो जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर्स से भी कम मिलता है ये कैसे पॉसिबल है कि जूनियर रेजिडेंट जो अभी PG कर रहा है उसको ज्यादा मानदेय और जो PG मीन्स MD/MS कर चुका है और वो सीनियर रेजिडेंट है उसको उसके जूनियर से कम मानदेय। MD/MS का मानदेय इतना कम कही, किसी स्टेट में नही है जितना छत्तीशगढ़ में है। और PG करने के बाद बांड भी यहां 2 साल है जबकि दूसरे राज्यों में यहां से कम है।
हेल्थ मिनिस्टर महोदय ने मांगो को उचित बताया और उसको वित्त मंत्रालय में भेजने की अनुशंसा की है।
बेसिक डिमांड पूरी न होने पर जुडो और इंटर्न एसोसिएशन ने बताया कि मजबूरीवस हड़ताल करना पड़ेगा जिसका असर सीधा मरीजो के इलाज पर पड़ेगा, जिनकी सारी जिम्मेदारी रेस्पोंसिबल अथॉरिटी की होगी।
इस अवसर पर डॉ अमन अग्रवाल, डॉ गौरव परिहार, डॉ आयुष वर्मा, डॉ व्योम अग्रवाल, डॉ सत्यम जैन, डॉ कंवरजीत, डॉ हिमांशु सिन्हा, डॉ आशुतोष पांडेय एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज यूजी के प्रेजिडेंट डॉ गगनमोहन छाबड़ा उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.