NEET2024 SCAM पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार कुंभकर्ण की नींद क्यों सोई हुई है ?
-कुमार एस की कलम से-
Positive India:Kumar S:
बीजेपी सरकारों की एक बुरी आदत समय पर एकतरफा निर्णय न करना भी है।
उदाहरण NEET2024 प्रकरण है। सुना है कि 200 नम्बर तक ग्रेस मार्क दिए गए हैं।
मेरी दृष्टि में दुनिया का सबसे जघन्य अपराध है अपने ही देश की प्रतिभाशाली किशोर पीढ़ी को हताश निराश कर मरने के लिए छोड़ देना। आप कोटा की गलियों में भागमभाग करते इन बच्चों के चेहरे देखिए, पूरी स्थिति समझने के बाद आपकी नींद उड़ जाएगी। आयोजन में विसंगतियों को तुरंत पकड़ना चाहिए था।
समस्या को आरंभिक स्तर पर ही पकड़ कर निराकरण करना चाहिए।
कोई भी विषय आरम्भ में बहुत छोटा और सरल होता है तभी निराकरण कर देना चाहिए। लेकिन उस समय पहले तो ये बीजेपी वाले नकारते है, फिर कहेंगे कोई बात नहीं होने दो, यह हमारा काम नहीं, उसके बाद ऊपर से निर्देश का इंतजार करेंगे या गोल मोल बात करेंगे। जब यह फूटकर बवासीर होता है और स्थितियां हाथ से फिसल जाती हैं तो फिर बदहवास से ताबड़तोड़ इधर उधर भागमभाग करते हैं।
इनका यह रवैया शाहीन बाग, किसान आंदोलन और हाल ही के टिकट वितरण में भी दिखा।
इसके विपरीत कांग्रेस यस/नो में समय बर्बाद नहीं करती। करना है तो करना है, नहीं करना तो नहीं करना।
निर्णय की तत्परता समझनी है तो स्वामी रामदेव के आंदोलन में बाबा को सलवार पहन कर भागना पड़ा।
विगत 10 वर्षों में बीजेपी की इसी असमंजसता ने अपना इकोसिस्टम ही विकसित नहीं होने दिया। पता नहीं किस खुशफहमी में अपनों का शोषण और परकीयों का पोषण इनका प्रिय और विवशता भरा ट्रेंड रहा है।
और जिसके लिए ये अपनी किडनी जिगर न्योछावर करते हैं वही बाद में इनके मुंह पर मूत कर चल देता है जबकि ये कुछ नहीं कर पाते।
साभार:कुमार एस-(ये लेखक के अपने विचार हैं)