www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

अरविंद केजरीवाल से क्यों ऐसी आशा की जाती है कि वे अपना पासवर्ड ईडी के साथ शेयर करें

-राजकमल गोस्वामी की कलम से-

Ad 1
Gatiman Ad Inside News Ad

अगर आप YONO पर स्टेट बैंक की मोबाइल बैंकिंग सेवा लेना चाहते हैं तो आपको अपना मोबाइल पासवर्ड(Mobile Password )से लॉक करना ही होगा वरना आपको YONO सेवा नहीं मिलेगी । अगर आप अपना पासवर्ड(Password )किसी से शेयर करते हैं तो बैंक आपके नुक़सान की भरपाई नहीं करेगी ।

Naryana Health Ad

यह तो सिर्फ़ एक उदाहरण है मोबाइल पासवर्ड शेयर करने से आपको कितने और कैसे कैसे नुक़सान हो सकते हैं इसकी आप कल्पना नहीं कर सकते इसलिए मोबाइल खो जाने पर पहली फ़ुरसत में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करानी चाहिए । अपराधी तत्व फिरौती माँगने के लिए भी चोरी का मोबाइल इस्तेमाल कर सकते हैं । आप कितनी मुसीबत में पड़ सकते हैं यह आप सोच भी नहीं सकते ।

अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal ) से क्यों ऐसी आशा की जाती है कि वे अपना पासवर्ड ईडी के साथ शेयर करें । ईडी अपने विशेषज्ञों से पासवर्ड क्रैक करा ले । अभियुक्त को अपने ही विरुद्ध साक्ष्य देने को विवश नहीं किया जा सकता । केजरीवाल को इतनी क़ानूनी समझ है इसीलिए वे पासवर्ड न बताने के अपने फ़ैसले पर डटे हुए हैं ।

इस बीच अमेरिका जर्मनी से लेकर संयुक्त राष्ट्र तक चुनावी महासमर के मौक़े पर केजरीवाल की टांग घसीटने पर भारत सरकार के विरूद्ध मोर्चा खोले हुए हैं ।

बहुत कठिन है डगर पनघट की।

साभार:राजकमल गोस्वामी-(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.