Positive India:Vishal Jha:
चीनी मीडिया का सबसे जिंदा चेहरा अभिसार शर्मा है। यह चीनी पत्रकारों में सबसे प्रतिनिधि चेहरा है। इसको देखते ही चीनी मीडिया की दुर्गंध आने लगती है। इस वक्त देश भर में खालिस्तानी आतंकवादियों, इस्लामिक आतंकवादियों पर केंद्र सरकार की तमाम एजेंसियों की कार्रवाई चल रही है। इसी कड़ी में 38 करोड़ की चीनी फंडिंग का आतंकवाद भी आता है। अभिसार शर्मा के आवास पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी से क्या निकाल कर आता है, देखने वाली बात है।
लेकिन अभिसार शर्मा इस पूरे प्रकरण पर बहुत पहले स्पष्ट जवाब दे चुका है। अभिसार शर्मा का जवाब सुनिए कितना खतरनाक है! अभिसार शर्मा ने पूर्व में हुई कार्रवाई पर ही कहा था कि मैं न्यूज क्लिक में काम करता हूं, मैं न्यूजक्लिक का बस एक कर्मचारी हूं और न्यूज क्लिक को कहां से फंड मिलता है, न्यूज़ क्लिक क्या करता है, इससे मेरा लेना-देना कैसे हो सकता है? इस जवाब के आधार पर तो हर वह आतंकवादी बेगुनाह है जो किसी संदिग्ध आतंकवादी संगठन का एक कर्मचारी भर है।
चीनी पत्रकार तो बहुत सारे हैं लेकिन अभिसार शर्मा बहुत खड़ा पक्का पत्रकार है। उसकी पत्रकारिता में सामने से लगता है कि हां वह जहर उगल रहा है। वह रवीश कुमार की तरह मीठा नहीं बोलता है। वह कुंठित है तो दिखता है कि वह कुंठित है। लिहाजा जिस हिसाब से केंद्र सरकार अभिसार शर्मा के पूरे नेक्सस पर कार्रवाई कर रही है, लगता है आने वाले समय में अभिसार शर्मा चीनी मीडिया का और भी खतरनाक कर्मचारी बन जाएगा।
साभार:विशाल झा-(ये लेखक के अपने विचार हैं)