www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

सोनिया गांधी को किसने रोका था प्रधानमंत्री बनने से ?

-राजकमल गोस्वामी की कलम से-

Ad 1

Positive India:Rajkamal Goswami:
ऋषि सुनक के ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनते ही बहुत सारे लोग अंदर तक झुलस गए हैं । बहुत से लोग सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री बनने के विरुध्द तत्कालीन विपक्षी नेताओं के बयानों का हवाला दे रहे हैं । विपक्ष का काम है विरोध करना पर सोनिया गांधी को किसने रोका था प्रधानमंत्री बनने से ? उनके अंदर न भारत की कोई समझ है न क़ाबिलियत और इसीलिए आत्मविश्वास भी नहीं है कि भारत जैसे देश को चला सकें । इसीलिए मनमोहन सिंह को चुनना पड़ा वरना देश ने तो अपना फ़ैसला सुना ही दिया था । राहुल गांधी भी यूपीए के दूसरे टर्म में प्रधानमंत्री बन सकते थे लेकिन उन्हें कितनी तमीज़ थी वह अध्यादेश फाड़ने से समझी जा सकती है । ये दोनों लोग कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते चाहे कांग्रेस पूर्ण बहुमत से चुन ली जाए ।

Gatiman Ad Inside News Ad

एक लॉबी शोर मचा रही है कि भारत में मुस्लिम प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकता । बिलकुल बन सकता है । देश का कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री बन सकता है । मगर सिर्फ़ मुसलमानों की राजनीति कर के नहीं बन सकता । हर मुसलमान नेता चाहे आज़म खां हों या ओवैसी या अब्दुल्ला परिवार या मुफ़्ती या वर्क सबसे सब मुस्लिम राजनीति करते हैं । किसी राष्ट्रीय मुद्दे पर बहस करते भी नहीं सुना गया इन्हें । फिर तो यही विकल्प बचता है कि कोई मुस्लिम नेता मायावती की तरह संसद में इतनी सीटें ले आए कि ब्लैकमेल करके प्रधानमंत्री बन जाए । वरना कोई चांस नहीं है ।

Naryana Health Ad

ऋषि सुनक ने कोई ऑल इंग्लैंड हिंदू महासभा नहीं बनाई । वे कंज़रवेटिव पार्टी में रह कर राष्ट्रीय मुद्दों पर राजनीति करते हैं । भारत के किसी मुसलमान के पास भारत के आर्थिक विकास के लिए कोई योजना है या वे गंभीर भी हैं देश की समस्याओं के निराकरण के प्रति ? उन्हें सिर्फ़ और सिर्फ़ मुसलमान दिखता है । हर जुमे को उन्हें यह दुआ करनी होती है कि या अल्लाह इस्लाम को काफिरों पर ग़ालिब कर दे । मुसलमानों का बोलबाला कर दे । वे दुनिया में अल्लाह की आख़िरी उम्मीद हैं । दुनिया को अल्लाह कीं बंदगी के लिए मजबूर करने के लिए अब न कोई पैग़ंबर आना है न कोई उम्मत । उनके सामने बड़ा लक्ष्य है । प्रधानमंत्री बनने में न उनकी कोई रुचि है न देश के धर्मनिरपेक्ष संविधान के प्रति कोई आस्था । निज़ामे मुस्तफ़ा उनका खुला लक्ष्य है ।

ऋषि सुनक हिंदू हैं तो हिंदू स्वाभाविक रूप से खुश हैं । मुसलमान तो कैसियस क्ले के इस्लाम कुबूलने भर से खुश हो जाते हैं । एक हिंदू ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बन जाए इससे ज़्यादा ख़ुशी की बात और क्या हो सकती है ।

साभार:राजकमल गोस्वामी-(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.