www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

दिल्ली मे आज जो कुछ हुआ वो सब बर्दाश्त करने लायक नही है

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Ajit Singh:
आज मेरे बहुत मित्र बेहद दुखी,छुब्ध और बेचैन हो रहे होंगे….नि:संदेह मै भी हूं………..इसलिये और कुछ नही बस इतना ही कहूंगा की याद करिये द्वापर मे हुये धर्म और अधर्म के बीच हुये उस युद्ध को………..जिसमे द्वारिकाधीश,वासुदेव नंदन श्रीकृष्ण ने महाभारत के युद्ध मे अर्जुन पुत्र अभिमन्यु को शायद इसलिये वीरगति प्राप्त होते देखते रहे……….क्योंकि धर्मयुद्ध के नाम पर घोर अधर्मियों के साथ हो रहे उस युद्ध मे पूर्व मे बने नियमों को तोड़ना जरूरी था……नही तो धर्म की विजय नही होती……अधर्म जीत जाता…….इसलिये यशोदा नंदन अवसर की प्रतीक्षा मे थे…फिर अभिमन्यु को जिस तरह पूर्व निश्चित युद्धनीति तोड़ कर मारा गया…….उससे उन्हे अवसर मिल गया…….फिर तो भीष्म,कर्ण और द्रोणाचार्य जैसे कई कौरवों के महारथियों को ढ़ेर करना उसी नीति के कारण संभव हो सका….समझिये..!!!

दिल्ली मे आज जो कुछ हुआ….वो सब बर्दाश्त करने लायक नही है…उसमे भी लाल किले पर हुआ उत्पात कत्तई सहन करने योग्य नही है…..लेकिन मै नमो पर अटूट विश्वास करते हुये इतना जरूर कहूंगा कि देश विरोधी ताकतों ने पिछले सात सालों मे जब भी उरी,पुलवामा के रूप मे देश की अस्मिता पर आघात किया गया………तब उनको प्रचंड प्रतिउत्तर दिया गया…….इसी बल पर कह सकता हूं कि भरोसा रखिये तिरंगे,सिक्ख और किसानो के पीछे छिप कर देश के सम्मान पर चोट पहुंचाने वाले सभी देशी विदेशी अपराधियों को भी जबरदस्त और यथोचित जवाब जल्दी ही मिलेगा………अभी तक उन्हे सरकार ने अपनी पारी खेलने दिया ताकि भावुक और रह रह कर भ्रमित हो जाने वाले फुफ्फा रूपी दर्शक सही तरीके से इन सबको पहचान और समझ ले……………………..फिर खुद कहें कि मारो किसानो के वेश मे छिपे इन गुंडो को!!

फिलहाल….ट्रैक्टर मार्च के बहाने किये गये उत्पात के बाद सरकार ने अब अपनी पारी की शुरुआत कर दी है…..अब इसमे कई बड़े बड़े विकेट गिरेंगे……..कई सुपर खिलाड़ियो से भरी टीमो का अंतिम संस्कार हो जायेगा….आप सब कुछ देखेंगे….बस धैर्य बनाये रखें….क्योंकि चाणक्य और चंद्रगुप्त न कुछ भूलते है….और न ही माफ करतें है….बस ३७०,तीन तलाक,CAA नाम के कानून की बीन बजा कर देश की नीव मे बिल,बांबी बना कर उसमे छिपे संपोलो के बाहर निकलने की प्रतीक्षा कर रहे थे…..अब संपोले पहचाने जा चुके हैं…अब कायदे से उनका शिकार करेंगे…..बस धीरज रखिये!!!

#वंदेमातरम्
#Ajit_Singh
साभार:अजीत सिंह(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Leave A Reply

Your email address will not be published.