www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

अब इ मोदिया का अगला कदम क्या होगा??

-अजीत सिंह की कलम से-

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Ajit Singh:
UCC का तड़का लगाकर महाराष्ट्र मे जो जबरदस्त झटका कुनबा जोड़ने मे जुटे वंशवादी,परिवारवादी और कुर्सीवादी विपक्षी दलों को दिया……..पॉलिटिकल रिक्टर स्केल पर इस झटके से सुशासन बाबू से लेकर टोंटीचोर तक की जमीन हिलने लगी….विपक्षी एकता गई भाड़ मे….इस समय तो पहले अपना कबीला बचाओ वाली भागादौड़ी मची है पी.म और सी.म. का ख्वाब देख रहे स्वयंभू धाकड़ों के किले मे..😋..!!

खैर,विरोधी बकलोलों!!

उसने तो नौ साल पहले ही कहा था,कि चार साल राष्ट्रनीति करूंगा और केवल एक साल राजनीति करूंगा…अब तुम लोग की अकल पर पत्थर पड़ा हो तो देश सुधी जनता का क्या कसूर……..वो तो विरोधियों को देख,समझ और पहचान कर बस अपनी तर्जनी पर फिर धार देने मे जुटी है जिससे इस बार EVM का बटन इतनी जोर से दबा दे कि देश,भगवा और लोकतंत्र पर निरंतर आघात पहुंचाने वाले तुम लोग जैसे तुष्टीकरण के रहनुमाओं से सर्वदा के लिये मुक्ति पा सके!!

बहरहाल जरा ध्यान से देखो…मोदी की राजनीति का वही एक साल शुरू हो गया है और तुम लोग पहले ही झटके मे चारो खाने चित्त…..!

मोदी से क्या लड़ोगे तुम जैसी दगी कारतूसो…..तुम लोग ठगबंधन बना कर महादेव के उस पुत्र को चुनौती दी है जिसे दुनिया के बड़े से बड़ा मठाधीश बॉस कहते है तो कोई पैर छूकर धन्य हो जाता है…कोई अपने देश के मामलो मे सलाह लेता है…अभी तो एक ही धोबीपछाड मे चित्त होकर डरबंधन के कथित सूरमा अचकचाये से एक दूसरे को देख कर समझने की कोशिश कर रहें है कि अब इ मोदिया का अगला कदम क्या होगा??

बकलोलों..!!
तुम जहां से सोचना समाप्त करते हो न……..स्व.मां हीराबेन का सपूत वहां से प्रारम्भ करता है….तुम ही नही दुनिया का बड़े से बड़ा धुरंधर और फन्ने खां उसको समझ नही पा रहा रहा है तो तुम किस खेत की मूली हो…..उसको दुनिया मे केवल एक व्यक्ति समझ सकता है और वो है केवल नरेन्द्र दामोदर दास मोदी…….!!

महादेव का पावन सावन महीना चल रहा है…बस अभी देखना कितनी और किस किस तरह की पॉलिटिकल स्ट्राइक होने वाली है…..तुम समझ नही पाओगे कि बोलोगे कहां से या फिर गैस कहां से निकालोगे…ऐ मोदी है….तुम सब को दौड़ा दौड़ा कर ऐसी ऐसी राजनैतिक चमाट पर चमाट लगायेगा कि तुम समझ नही पाओगे कि गाल सहलायें या तशरीफ!!

अंत मे मै अपने सनातन रक्तवंशियों से इतना ही कहूंगा कि देश मे इस समय महाभारत जैसा ही धर्म और अधर्म का युद्धकाल चल रहा है……बस आप अर्जुन बन कर अपने द्वारिका वाले सारथी पर विश्वास करते हुये शत्रुपक्ष के राजनैतिक,सामाजिक संहार पर मनसा,वाचा,कर्मणा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें…….विश्वास करिये वो आपको युद्ध ही नही वरन् यौद्धिक परिस्थितियों से भी बचा कर ले जायेगा….सनातन राष्ट्रगौरव को पुनर्जीवित या कहूं कि पुनर्स्थापित करने के लिये इतना तो कर ही सकते हैं…..!0

#वंदेमातरम्
#Ajit_Singh

साभार:अजीत सिंह-(ये लेखक के अपने विचार है)

Leave A Reply

Your email address will not be published.