www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

इ मोदिया ने हैट्रिक मार दिया तो दलालों,लूटेरों, और गबनखोरों का क्या होगा?

-अजीत सिंह की कलम से-

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Ajit Singh:
15 अगस्त 2023 को लालकिला से जब मोदी ने यह कहा कि अगले साल भी मै ही लालकिले से संबोधन करूंगा….यह आत्मविश्वास देख कर, सुनकर जहां बहुसंख्यक जनमानस का आत्मबल आसमान छू रहा है….वहीं विपक्ष के सीने पर सांप लोट रहा है…दिल,जिगर,गुर्दे तक मे आग लग गई है…बस दे दना दन मोदी बयान विरोधी बयान उनके आने लगे..जो या तो सजायाफ्ता हैं…या जो बेल पर हैं…या फिर जिनके सर पर कानून की तलवार लटक रही है…2024 के आमचुनाव के परिणाम की कल्पना करके बेचारे बेचैन हैं कि इ मोदिया ने हैट्रिक मार दिया तो दलाली,गबन,लूट,खसोट की बंद दुकान खुलने से रही बल्कि इन दुकानो के मालिको को जान के लाले पड़ जायेंगे..!

भविष्य मे आने वाले चुनाव परिणाम को भांप कर न केवल पॉलिटिकल गिद्ध..वरन् भांड मीडिया के साथ ही लुटियन,सेकुलर,लिबरल,मदरसा,मिशनरी लॉबी के साथ हराम की कमाई चॉपने वाली वो लॉबी भी बहुत जल्द सक्रिय होने वाली है…जिसका काम केवल मोदी के हल्के फुल्के समर्थको को यह कह कर बहकाना है…कि इस बार तो मोदी को झटका लगना तय है…मोदी तो गये…मोदी घबराये हैं….मोदी परेशान हैं…!

पैरेंटस की गलती से जन्मे बेचारे!
सत्ता के लिये लार चुआते पॉलिटिकल गिद्धों और उनके छोड़े टुकड़ों पर पलने वाली लॉबी 2014 मे पटखनी खाने के बाद होने वाले हर चुनाव और आम चुनाव के कुछ महीने ढ़ोल ताशा लेकर फर्जी खबरों,झूठे वीडियो के बल पर सक्रिय हो जाती है…ये और इनमे कुछ कालनेमि का रूप धारण करके चुनाव के परिणाम की घोषणा करने लगते हैं कि बीजेपी तो गई….मोदी की कहानी इस बार खतम…अगर बीजेपी जीत भी गई तो बहुमत से पीछे रहेगी…फिर भी किसी से सनझौता करके सरकार बना लिया तो मोदी की अकड़ नही रहेगी….लेकिन मोदी विरोधियों का अभागापन….दुर्भाग्य….बेचारी मोदी विरोधी लॉबी की सत्ता की लपलपाती चीभ,बवासीर पीड़ित मुंह और कलपता पिछवाड़ा हर चुनाव के बाद निराश होकर तशरीफ पर बरनॉल लगाने पर मजबूर हो जाती है…लेकिन ये पेड लॉबी इतनी बेहया है कि अगला चुनाव आते ही फिर एक दूसरे का सहारा लेकर फिर से मोदी विरोधी अजान देने लगती है…!!!

अब 2024 के आमचुनाव से पहले होने वाले राज्यों मे होने वाले चुनावो के पहले ही परिणाम प्रभावित करने के लिये ये लॉबी सक्रिय हो चुकी है…अब देखियेगा कि कैसे झूठा नैरेटिव परोसा जायेगा और कैसे सेट एजेंडे पर चलते हुये उसे फेक वीडियो,फेक न्यूज के जरिये फैलाया जायेगा…..मेरी इसी का सबूत है कि जहां एक तरफ 26/11 के इस्लामी आतंकी हमले को भगवा हमला साबित करने का षडयंत्र रचने वाला डिग्गी सक्रिय होकर मणिपुर,नूह के दंगो को बीजेपी जनित कह रहा है….वहीं दूसरी तरफ सत्ता के लिये लार चुआता शातिर लद्दाख मे फिर झूठ बोला कि चीन ने हमारी जमीन कब्जाया है…यह बयान और कुछ नही उसी नैरेटिव की शुरूआत है,जिसके बारे मे ऊपर कहा है………..मोदी विरोधी प्रयोजित साजिशों को मूर्त रूप देने के लिये टूलकिटिये भी सक्रीय होने की तैयारी मे लगे होंगे…जल्द ही वो पिक्चर भी सामने आ जायेगी क्योंकि दोगला लद्दाख यूं ही नही गया है…!!

बहरहाल…मै दो बातें कहूंगा…पहली अपने सनातनी रक्तवंशियों से कि स्वयं को धर्मयुद्ध का सिपाही समझते हैं तो बिना किसी अगर,मगर के अपने सेनापति पर अटूट,अडिग विश्वास बनाये रखने के साथ देश,धर्म विरोधी लॉबी की साजिशों से सजग,सतर्क,सचेत और सावधान रहिये….दूसरा विरोधियो से कहना चाहता हूं कि जितना तुम शोर मचा कर जनमानस को बहकाने का प्रयास करोगे….मोदी उतने ही प्रचंड बहुमत से वापसी करेंगे…2014…2019 का चुनाव परिणाम इसका प्रत्यक्ष साक्ष्य है…इस बार भी मोदी पहले से अधिक सीट जीत कर हैट्रिक मारने वाले हैं……..क्योंकि पॉलिटिकल मूर्खों को समझ मे नही आ रहा है कि इस बार भी स्थिति बदली नही है वरन् और अच्छी ही हुई है….खैर देश मे सूतिये,अँधों और मूर्खोँ की कमी नही है…वो दिन मे सपने देख कर एक दूसरे की पीठ थपथपाये तो अपन क्या करे….बाद मे तो उन्हे गाल पीट कर रूदाली रूदन करना है!!

#वंदेमातरम्
#Ajit_Singh
साभार:अजीत सिंह-(ये लेखक के अपने विचार है)

Leave A Reply

Your email address will not be published.