www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

अगले दस महीने में भाजपा क्या करे ?

-अजीत भारती की कलम से-

Ad 1

Positive India:Ajeet Bharti:
१. फ्रंट फुट पर हिन्दुत्व की बात कीजिए जिसका आरंभ आज दिखा है (केवल रैलियों के हिन्दू बनने से भाजपा नेताओं को बचना चाहिए)
२. जो लालच कॉन्ग्रेस कल दे, उसे आप अपनी सरकारों में पहले ही इम्प्लीमेंट कीजिए ताकि दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, कर्नाटक वाला हाल न हो

Gatiman Ad Inside News Ad

३. विकास की निकटता मतदान को प्रभावित करती है, इसलिए नागरिकों के जीवन को प्रत्यक्ष रूप में छूने वाली बात पर अधिक ध्यान दीजिए (जैसे सिलिंडर, शौचालय ने किया था)

Naryana Health Ad

४. नकारे मुख्यमंत्रियों को हटाइए, नए बनाइए जो प्रखर वक्ता हों, दूरदर्शी हों (जहाँ काडर विद्रोह का डर है, वहाँ उपमुख्यमंत्री की जगह गृह मंत्रालय जैसे विभाग दे सकते हैं)

५. सोशल मीडिया गेम में आमूलचूल परिवर्तन की आवश्यकता, अभी कॉन्ग्रेस जीत रही है (छोटे कमरों में रहने वालों को योजना बनाने मत दीजिए)

६. भाजपा कार्यकर्ताओं को हर घर में सप्ताह में एक बार भेजना आरंभ कीजिए जो राष्ट्रीय विषय, विकास कार्य आदि पर व्यक्तिगत चर्चा कर सके

७. बदलते राजनैतिक परिदृश्य को स्वीकार कर, संस्थागत कमियों पर चिंतन कीजिए, केवल मोदी फैक्टर अब चुनाव में जीत सुनिश्चित नहीं करेगा (मोदी की बात आगे ले जाना अत्यावश्यक)

८. नेताओं के पीआर एजेंसियों को काम देने की जगह, सही व्यक्तियों को कार्य दीजिए (कर्नाटक उत्तम उदाहरण है)

साभार:अजीत भारती-(ये लेखक के अपने विचार है)

Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.