आप अपने राज्य का भविष्य अर्थात कल कैसा चाहते हैं? घर से निकले और वोट करें
-अजीत सिंह की कलम से-
Positive India:Ajit Singh:
कुछ दिनो बाद जिन राज्यों मे चुनाव होने जा रहे हैं,वहां के सनातन राष्ट्रवादियों से पूछना चाहता हूं कि अपने राज्य का भविष्य अर्थात कल कैसा चाहते हैं…?
वही घपले,घोटाले और मुस्लिम तुष्टीकरण वाला या फिर विकासशील,सुरक्षित और हिंदुत्व की विचारधारा से ओत प्रोत!!
यदि तुष्टीकरण वाली सरकार चाहिये तो तो मेरी पोस्ट को इग्नोर करके आगे बढ़ जाइये….और यदि अपनी सरकार चाहते हों तो जान लीजिये कि आपके क्षेत्र का उम्मीदवार आपकी पसंद का हो,या ना हो, ऐसा हो सकता है..!!
मगर चुनाव चिंह तो आपका अपना #कमल* होना चाहिये…!
..क्या 2014 मे पीटे गये,
या….2017 मे कूटे गये..या 2019 मे ठोंके गये…या 2022 मे लतियाये गये…या फिर 2024 मे तीसरी बार दुत्कार कर भगाये जाने दीमको को फिर अपने सुन्दर भवन को केवल अपनी छोटी सी नाराजगी के कारण खोखला करने का अवसर देंगें….???
अगर कोई नाराजगी हो भी तो हम मिल कर दूर कर लेंगे…लेकिन….लेकिन दीमको को को सत्ता दे दी तो इनको भगाने के लिये फिर हमे कितनी मेहनत करनी होगी,कभी सोचा है??
…वोट देने से पहले एक बार जरूर सोच लीजियेगा!!!
फिर कह रहा हूं कि भारत मां से लेकर सनातन को गाली देने वाले समाजवादी पार्टी और उसके नेता स्वामी प्रसाद हों…या…प्रभू राम के अस्तित्व को नकारने के साथ..सरे आम गाय माता को काटने वालो के साथ खडी कांग्रेस को वोट करियेगा…!!!
वोट देने से पहले मेरी बातो पर जरूर ध्यान दीजियेगा…मुझे विश्वास है कि अगर रक्त शुद्धता होगी तो तर्जनी EVM का कमल के अतिरिक्त कोई और बटन कभी नही दबायेगी…..यशस्वी जनरल रावत के ढ़ाई मे से दो मोर्चे पर सेना के वीर जवान लड़ ही रहे हैं..रही बात बाकी आधे मोर्चे यानी कटपीसो और उनके संरक्षको से तो…..हम युद्धरत हैं ही..अब आप सोचिये कि आप कहां खड़े हैं!!
#जयश्रीराम,
#वन्देमातरम्
#Ajit_Singh
साभार: अजीत सिंह-(ये लेखक के अपने विचार हैं)