www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

आप क्या सोचते हैं 2024 के आमचुनाव के बारे मे ?

-अजीत सिंह की कलम से-

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Ajit Singh:
आप क्या सोचते हैं 2024 के आमचुनाव के बारे मे……..मुझे नही मालूम,लेकिन वर्तमान काल खंड की परिस्थितियों,विरोधियों की घटिया राजनीति,भांड मीडिया,जिहादियों,चंगाइयों के साथ सरकार बनाने बिगाड़ने वाले वैश्विक दल्लों की बिलबिलाहट देख कर मुझे साफ संकेत मिल रहे हैं कि 2024 का आम चुनाव और उसके पूर्व की घटित होने वाली परिस्थितियां असाधारण होने जा रही हैं….तमाम घटनायें घटित की जा सकती हैं…क्योंकि निरंतर सक्षम,शक्तिशाली,उन्नत और विकसित भारत देश के घटिया हो चुके विपक्ष को और दुनिया के डॉन जैसे मुल्को को जितना चुभ रहा है….उतना ही मोदी(Modi) जैसा व्यक्तित्व इन लोंगो के गले मे फांस की तरह अटकते जा रहा हैं…….एक सवाल इनको सोने नही दे रहा है कि मोदी ने हैट्रिक मार दिया तो क्या होगा?

वैसे इस सवाल का जवाब भले ही आलू,प्याज,पेट्रोल के चक्कर मे बिजी रहने वाले आम बहुसंख्यक भारतीय के लिये उपेक्षा का कारण भले ही हो सकता है…..लेकिन देश के विपक्ष से ज्यादा दुनिया की हथियार लॉबी,फार्मा लॉबब के साथ,कांगियों के दशकों तक राज के दौरान पैदा हुई परजीवी यानी दलाल लॉबी बहुत अच्छी तरह समझ रही है कि मोदी अपनी दोनो पारियों मे उन्हे कितना नुकसान पहुंचाया है और अगर तीसरी बार आते हैं तो उनके लिये आत्मनिर्भर बनते भारत के दरवाजे हमेशा के लिये जहां बंद हो जायेंगे वहीं गजवा का ख्वाब बस ख्वाब बन कर रह जायेगा….इसलिये वैश्विक मोदी विरोधी लॉबी मीडिया के जरिये,सोशल मीडिया के करोड़ो फेक हैंडल के जरिये,तमाम NGO’s के जरिये,विदेश से संचालित जाली यूट्युबर्स के जरिये जनता को जातिवाद,क्षेत्रवाद मे विभाजित करने के साथ फर्जी पोस्टों के बल पर मोदी और जनता के बीच बने विश्वास के अटूट पुल मे दरार डालने की हर संभव कोशिश करेंगे ही नही वरन् फेक न्युज फैला कर करना प्रारम्भ भी कर दिये हैं…!

कभी सोचा है आपने ये लोग मोदी के शत्रु क्यों है?

जान लीजिये!
दरअसल ये मोदी से कहीं अधिक हमारे सनातन और हमारे राष्ट्र के दुश्मन हैं,वास्तव मे इन्हे हमसे दुश्मनी है क्योंकि दशकों तक सोने के बाद अचानक उठ कर हम जो हर बार मोदी,योगी जैसे सनातन राष्ट्रवादियों को चुन कर बार बार सत्ता सौंप देते हैं…..बाकी का काम नि:स्वार्थ भाव से और पूरी निष्ठा से करने के कारण ही मोदी जैसे बहुत से सनातन राष्ट्रभक्त इन सब दोगलों की आँखों की किरकिरी बन चुके है…..!!

फिलहाल इतना और बता दूं कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स(Global Hunger Index) में भारत को पाक बांग्लादेश से भी नीचे जो रखा गया है ना……. यह इंडेक्स उन्ही वामी ताकतों द्वारा तैयार किया जाता है जो 8 साल से भारत के खिलाफ माहौल बना रहे हैं…यह भी मोदी विरोधी वैश्विक टूलकिट का एक अंग है…वरना जिस देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलता हो,जो देश अफगानिस्तान से लेकर श्रीलंका तक को अन्न सप्लाई करता हो तो वहां कोई भूखा कैसे रहेगा…इसलिये बार बार सचेत करता हूं कि इन टूलकिटों से सजग रहें,सचेत रहे और सावधानी से इन्हे समझने का प्रयास करने के बाद ही समुचित प्रतिक्रिया करें…!

और हां,
दो बात और कहूंगा,
कि आमचुनाव तो खैर अभी कुछ दूर है…..लेकिन इधर बीच होने वाले हिमाचल और गुजरात के शीघ्र घोषित होने वाले चुनावो मे आमचुनावो के समय की जाने वाली साजिशो,षड़यंत्रों और फेक पोस्टों तथा एडिटेड वीडियोज की झलकियां देख कर आम चुनाव से पहले की रक्तिम स्थितियों को समझ लीजियेगा………….दूसरी बात यह है कि शिव और शक्ति का मानस पुत्र कल फिर इतने बदले और बर्फबारी से भरे मौसम मे भी केदारनाथ जी जाकर महादेव से जो निर्देश लेने जा रहा है….मेरा अपना मानना है कि उसका अनुभव देश और दुनिया को बहुत जल्द ही होगा…विशेष कर पिछले आठ साल के कार्यकाल को देख कर ही मै सदैव कहता रहा हूं कि सत्तर साल का तेज तथा ऊर्जा से भरा यह नवजवानो को मात देने वाला बुजुर्ग सच मे महामानव है….जिसे अध्यात्मिक शक्तियों ने सनातन रक्षण हेतु भेजा है…यही वो व्यक्तित्व है जो धीरे धीरे अखंड भारत की नीव रख रहा है…आप भले ही इसे आज पहचान नही पा रहे हैं…….बस निवेदन है कल्कि प्रतीक्षा की जगह अभी कम से कम मोदी को संजो लीजिये,सहेज लीजिये…जीवन भर का पुण्य मिल जायेगा…!!

#वंदेमातरम्
#Ajit_Singh

साभार:अजीत सिंह-(ये लेखक के अपने विचार है)

Leave A Reply

Your email address will not be published.