www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

रैली का स्वागत राष्ट्रपिता के आदर्शों और विचारों का स्वागत है: भूपेश

laxmi narayan hospital 2025 ad

Image credit:Facebook
Positive India:Raipur:गांधी विचार यात्रा के सातवें दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम डूंडा से लेकर ग्राम बोरियाखुर्द और संतोषी नगर चौक होते हुए रायपुर के गांधी मैदान तक रैली के साथ पैदल पहुंचे । उनके साथ मंत्रिगण और विधायकगण सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियां और नागरिकगण शामिल थे।
मुख्यमंत्री और पदयात्रियों का इस अवसर पर जगह-जगह स्वागत किया गया, पुष्प पंखुड़ियों की वर्षा की गई, उन्हें फलों से तौला गया और महिलाओं ने जगह-जगह आरती उतारी। बारिश में भी मुख्यमंत्री के साथ जनता का कारवा पदयात्रा में पूरे जोश के साथ निरंतर आगे बढ़ता रहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्वागत उनका या मोहन मरकाम का नहीं है बल्कि यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों और विचारों का स्वागत है।
इस गांधी विचार पदयात्रा में मुख्यमंत्री के साथ अन्य मंत्री गण विधायक विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, महापौर प्रमोद दुबे, पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, पीसीसी व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, पीसीसी किसान प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला, राज्य मीडिया प्रभारी शैलेश नितिन त्रिवेदी के साथ संगठन के बहुत से कार्यकर्ता एवं आम जनमानस उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.