www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

नक्सलियों का राग अलापने के लिए शुरू हुई वेबिनार के ऐसे उड़े चिथड़े

laxmi narayan hospital 2025 ad

Positive India:Satish Chandra Mishra:
भारत मां के इन भटके हुए सपूतों को एक बार पुनः धन्यवाद.🙏
पूरा पढ़िये आनंद आएगा😊
दिल्ली के लुटियंस जोन का एक बड़ा कुख्यात गैंग है एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया। कांग्रेसी राज में इस गैंग की तूती इस कदर बोलती थी कि प्रधानमंत्री आवास एवं कार्यालय तथा राष्ट्रपति भवन तक इसकी सीधी पहुंच थीं। इंडियन एक्सप्रेस के पहले पन्ने पर भारतीय सेना में बगावत की झूठी खबर लिख कर देश की जनता में भारतीय सेना के प्रति भ्रम घृणा फैलाने के पाकिस्तान के एजेंडे को भारत में फैलाने वाला शेखर गुप्ता इस गैंग का संस्थापक अध्यक्ष रहा है। आज भी इस गैंग के मार्गदर्शक की भूमिका यही निभाता है। सीमा मुस्तफा नाम की नेताइन आजकल इस गैंग की अध्यक्ष है। 1991 और 1996 में ये यूपी के डुमरिया गंज लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुकी है और दोनों बार अपनी जमानत जब्त करा चुकी है। 91 में चौथे नम्बर पर थी और 96 में दसवें नम्बर पर थी। उससे पहले 1990 में उत्तरप्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़कर अपनी जमानत जब्त करा चुकी थी। 2013 से ये कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) CPI (M) की नेता है। ईरान द्वारा परमाणु हथियार बनाने रखने का समर्थन करने तथा इसमें बाधा बन रहे अमेरिका का विरोध करने के लिए भारत सरकार पर दबाव बनाने के CPI (M) के अभियान का महत्वपूर्ण चेहरा है। दर्जनों फर्जी झूठी खबरों को छापने फैलाने के कुकर्म में दर्जनों मुकदमों में फंसी कुख्यात मैगजीन कारवां का एडीटर अनंत नाथ आजकल एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया नाम के इस गैंग का कोषाध्यक्ष है। ईसाई मिशनरियों का दलाल जॉन दयाल और आशुतोष भुजंग भी इस गैंग का सदस्य है।
इस गैंग की करतूतों की लिस्ट तो बहुत लंबी है लेकिन अतीत और वर्तमान के दो उदाहरण इसकी करतूतों का अगला पिछला इतिहास उजागर कर देते हैं। कुछ दिनों पहले जब अरनब गोस्वामी को महाराष्ट्र सरकार ने सरासर झूठे आरोप में गिरफ्तार कर के जेल भेजा था तो ये पूरा गैंग दिल्ली में जश्न मनाने और अरनब को कोसने में जुट गया था। लेकिन 26 जनवरी को दिल्ली में देशद्रोही दंगा भड़काने के कुकर्म में राजदीप सरदेसाई और गैंग के खजांची अनंत नाथ के खिलाफ ठोस सबूतों के साथ FIR दर्ज हुई तो ये पूरा गैंग प्रधानमंत्री मोदी को कोसने गरियाने में, राजदीप और अनंत को क्लीन चिट देने में जुट गया।
कल इस एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने नक्सलियों की समस्या पर एक वेबिनार का आयोजन किया था। जाहिर है कि इस वेबिनार का उद्देश्य क्या था। लेकिन वेबिनार शुरू होने के 5 मिनट बाद ही इस वेबिनार पर हैकरों का ज़ोरदार हमला हुआ और वेबिनार में शामिल गुर्गों की स्क्रीन पर ब्लू फिल्में चलनी लगीं। अश्लील फूहड़ गाने बजने लगे। उल्लेख आवश्यक है कि कुछ दिनों पहले ही तथाकथित किसान आंदोलन में कूदी ब्लू फिल्मों की हीरोइन मियां खलीफा और रिहाना के उस कूदने का ज़ोरदार समर्थन करने में ये पूरा गैंग जुटा हुआ था। सम्भवतः हैकर्स ने गैंग की उसी करतूत का जवाब गैंग को दिया था। यह हमला इतना संगठित और जबरदस्त था कि गैंग की लाख कोशिशों के बावजूद हमला रुका नहीं था। नतीजा यह निकला था कि नक्सलियों का राग अलापने के लिए शुरू हुई गैंग की वेबिनार के केवल 5 मिनट में ऐसे चिथड़े उड़े थे कि कोई यहां गिरा, कोई वहां गिरा।😊
भारत मां के इन भटके हुए सपूतों का यह पहला पराक्रम नहीं है। दो वर्ष पूर्व पुलवामा में हुए आतंकवादी हमलों के तत्काल बाद देश में नौजवानों की एक ऐसी बिरादरी सक्रिय हो गयी थी, जो है तो गज़ब की Genious लेकिन साथ ही साथ गज़ब की खुराफ़ाती उपद्रवी भी है।😊
इसके कारनामों को गैरकानूनी माना जाता है और अपराध की श्रेणी में रखा जाता है। यह बिरादरी उन नौजवान कम्प्यूटर इंजीनियरों/आईटी प्रोफेशनल्स की है जो हैकिंग के गोरखधंधे के बेताज बादशाह कहे जाते हैं।
14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले के तत्काल बाद जब देश शोक में डूबा हुआ था उस समय देश में इस बिरादरी के अलग-अलग क्षेत्रों में बिखरे हुए हैकिंग के बादशाहों ने शोक मनाने के बजाय पाकिस्तान पर अपने हमले की तैयारी शुरू कर दी थी।
14 फ़रवरी की शाम को ही उन्होंने आनन फानन में एकदूसरे से सम्पर्क साधा और ऐलान किया कि… “हम 14 फ़रवरी को कभी नहीं भूलेंगे।”
अपने इस ऐलान के साथ ही गज़ब का आपसी समन्वय बनाकर भारतीय हैकरों की यह संयुक्त टीम उसी रात पाकिस्तान पर टूट पड़ी थी। 14 फ़रवरी की रात पाकिस्तान की 5 सरकारी वेबसाइट हैक कर के उन्होंने जमकर ताण्डव किया था,। फिर 15 फ़रवरी की रात को 8 और 16 फ़रवरी की रात को 8 पाकिस्तानी सरकारी वेबसाइटों को हैक किया था। 17 फ़रवरी की रात सबसे भीषण हमला कर के पाकिस्तान की 50 से अधिक सरकारी वेबसाइटों को हैक कर लिया था। उनका ताण्डव इतना जबरदस्त था कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय तक की वेबसाइट हैक कर के उन्होंने इमरान खान की प्रोफाइल को ही उसमें से उड़ा दिया था और पाकिस्तान की इन सभी सरकारी वेबसाइटों पर भारतीय तिरंगा लहरा दिया था।
14 फरवरी के आतंकी हमले के तत्काल बाद केवल कुछ ही घंटों में Team-1 के नाम से संगठित और सक्रिय हुए भारतीय हैकरों की यह टीम स्वतः स्फूर्त संगठित हुई थी। पाकिस्तानी तंत्र को इसने हिलाकर रख दिया था। भारतीय हैकरों के इस प्रचण्ड हमले से पाकिस्तान के सरकारी तंत्र में हाहाकार मच गया था।
उन सभी वेबसाइटों को हैक करने के बाद उस वेबसाइट पर यह टीम एक विशेष पोस्टर को चस्पा कर के पुलवामा के शहीदों को अपने विशिष्ट अंदाज़ में अपनी अति विशिष्ट श्रद्धांजलि दे रही थी।
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के वेबिनार पर भी सम्भवतः भारत मां के उन्हीं भटके हुए सपूतों ने कल हमला किया था। अतः भारत मां के इन भटके हुए सपूतों को एक बार पुनः धन्यवाद…🙏😊
साभार:सतीश चंद्र मिश्रा-एफबी(ये लेखक के अपने विचार हैं)

Leave A Reply

Your email address will not be published.