वी केयर सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने बेहतरीन कार्यों साथ मनाई आठवीं वर्षगांठ
We Care Super speciality Hospital celebrates its 8th Foundation Day with dedicated services.
Positive India:Raipur:
छत्तीसगढ़ में मेडिकल क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में गिने जाने वाले तेलीबांधा रिंग रोड नंबर 1 में स्थित वी केयर(We Care) सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने सफलतापूर्वक आठ वर्ष पूर्ण कर नौवे वर्ष में प्रवेश किया। वी केयर हॉस्पिटल के प्रमुख डायरेक्टर डॉक्टर विवेक पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके हॉस्पिटल ने छत्तीसगढ़ वासियों के असीम सहयोग व विश्वास से तथा हॉस्पिटल के सभी साथी डॉक्टर्स, नर्स व कर्मचारियों के सहयोग से सफलतापूर्वक 8 वर्ष पूर्ण कर नौवें वर्ष में प्रवेश किया है। इस अपार स्नेह के लिए उन्होंने समस्त छत्तीसगढ़ वासियों का आभार व्यक्त किया।
वी केयर हॉस्पिटल(We Care Hospital )को कोविड के दौरान किए गए बेहतरीन कार्यों हेतु छ.ग.शासन से अच्छी रेटिंग प्रदान की गई, जो मरीजो के प्रति हमारे समर्पण और संकल्प का उदाहरण है।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि विगत 8 वर्षों में वी केयर हॉस्पिटल ने लोगों का विश्वास हासिल किया है, जो अपने आप में गौरवपूर्ण उपलब्धि है। उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि विगत के वर्षों में 40 हजार से अधिक OPD, 15 हजार से अधिक सर्जरी, 20 हजार से अधिक IPD एवं अन्य जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक पूर्ण की गई ।
100 बिस्तरों का अस्पताल पूर्णतः आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है जिसमें एडवांस ऑर्थोपेडिक ट्राॅमा विभाग, घुटने एवं कंधे की ऑर्थोस्कोपी, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सेंटर, न्यूरो सर्जरी, क्रिटिकल केयर यूनिट, स्त्री एवं प्रसूति रोग, जनरल सर्जरी, मिनिमल एक्सेस सर्जरी विभाग, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी एवं एंडोस्कोपी यूनिट, मेडिसिन एवं डायलिसिस यूनिट, श्वास एवं छाती रोग, थोरेसिक एवं वास्कुलर सर्जरी, पीडियाट्रिक विभाग, यूरोलॉजी विभाग, कान नाक एवं गला रोग विभाग, कैंसर केयर यूनिट, मनोरोग विभाग, प्लास्टिक सर्जरी विभाग, आदि विभागो की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
इसके अलावा यहां 24 घंटे आपात सुविधा मॉडयुलर आईसीयू ,16 स्लाइस सीटी स्कैन, डिजिटल एक्सरे, प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन सुविधा एवं सोनोग्राफी, ईसीजी एवं इकोकार्डियोग्राफी, हाईटेक पैथोलॉजी लैब, 24 घंटे एंबुलेंस, मेडिकल शॉप एवं कैंटीन सुविधाएं उपलब्ध है ।
उपरोक्त सभी विभागों में अनुभवी व दक्ष विशेषज्ञ अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
सुविधाओं का विस्तार करते हुए नए विभाग की सेवाए भी आरंभ की गई है ।
इनमें न्यूरोलॉजी एवं स्पाइन केयर, यूरोलॉजी स्टोन क्लीनिक भी आरंभ किया गया है। इसमें बहुत ही गुणी विशेषज्ञ अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
भविष्य में इलाज के लिए लोगों को दूसरे राज्य ना जाना पड़े ,मरीजों को संपूर्ण इलाज यहां पर ही उपलब्ध कराया जा सके ऐसा प्रयत्न किया जा रहा है।
साथ ही आम लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं ओपीडी का आयोजन किया जाता है जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके। अधिक जानकारी हेतु हॉस्पिटल में संपर्क किया जा सकता है।