पाइप लाइन से जलापूर्ति व्यवस्था में जुटा रायपुर निगम
रायपुरा हॉस्पिटल से महादेव घाट रोड तक बिछाई जा रही है नई पाइपलाइन
Positive India:रायपुर। महापौर प्रमोद दुबे के मार्गदर्शन में नगर निगम अपनी जल वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने मौजूदा पाइप लाइन में विस्तार कर रहा है। अमृत मिशन के अंतर्गत जोन 2 के रायपुरा क्षेत्र में भी पाइप लाइन बिछाकर जलापूर्ति की व्यवस्था की जा रही है।
इस संबंध में जोन कमिश्नर संतोष पांडेय ने जानकारी दी कि रायपुरा में 200 मिमी की 275 मीटर तक पाइप लाइन बिछाई जा रही है। इस पाइप लाइन को मुख्य सप्लाई लाइन से जोड़कर रायपुरा में क्रॉस गलियों में जलापूर्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह पाइपलाइन रायपुरा हॉस्पिटल से महादेव घाट रोड तक बिछाई जा रही है। इस पाइप लाइन के बिछने से रायपुरा के अंतर्गत आने वाले देवनगरी मोहल्ले के माधवसप्रे वार्ड के रहवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। जहाँ गलियों में पहले जलापूर्ति के लिये टैंकर का सहारा लेना पड़ता था, वहीं अब पाइपलाइन द्वारा सीधे घर तक पानी पहुँचाना आसान हो जाएगा।