जल संकट:आयुक्त तायल ने अफसरों को मांग अनुरुप जलापूर्ति के दिए निर्देश
भू जल स्तर नीचे जाने से सैकड़ों बोर सूखे
Positive India:रायपुर। भू जल स्तर नीचे जाने से कई वार्ड में पानी टेंकर की संख्या और फेरे बढ़ाकर नगर निगम जल आपूर्ति की व्यवस्था कर रहा है। आयुक्त शिव अनंत तायल ने सभी जोन कमिश्नर व जल कार्य विभाग के अभियंताओं को त्वरित कार्रवाई कर मांग अनुरुप जलापूर्ति के निर्देश दिए हैं।उनके निर्देश पर इस बार भू जल स्तर को गिरने से रोकने तालाबों के नियमित रिचार्ज व रेन वॉटर हार्वेस्टिंग तकनीक की ठोस कार्ययोजना पर भी सभी जोन काम कर रहे हैं।
ज़ोन 3 के कमिश्नर अरुण साहू ने इस संबंध में बताया कि जोन के 7 वार्डों में बोर सूखने के कारण केवल पाइप लाइन से मांग के अनुरूप जलापूर्ति पर्याप्त नहीं है। इस स्थिति से निपटने 13 टैंकर लगाकर 130 फेरे में प्रतिदिन जलापूर्ति की जा रही है।
ज़ोन 6 के ज़ोन कमिश्नर विनय मिश्रा ने भी जानकारी दी कि 7 टैंकरों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में जलापूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि देवपुरी, डूमरतराई, संतोषी नगर, मोती नगर, गोकुल नगर, हनुमान नगर, महामाई पारा, कुकरी पारा और भैरव नगर में टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है। इन रिहायशी बस्तियों में भी गर्मियों के दौरान पानी का स्तर नीचे जाने से जल संकट गहरा जाता है। लोगों को परेशानी न हो इसलिये तयशुदा जगहों पर भी टैंकरों की व्यवस्था की गई है।
इसी प्रकार ज़ोन 7 के कमिश्नर विनोद पांडेय के मुताबिक पाँच टैंकरों के माध्यम से 8 वार्डों में जलापूर्ति की जा रही है। इन क्षेत्रों में इस गर्मी में भी भूजल स्तर सूखने से जल संकट की स्थिति निर्मित हुई है। इस संकट के स्थायी समाधान के लिये नगर निगम द्वारा तालाबों के संरक्षण व संवर्धन पर जोर दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत शहर के तालाबों के गहरीकरण व चौड़ीकरण के साथ वाटर रीचार्ज प्रणाली विकसित की जा रही है। इस बारिश में वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली के प्रयोग द्वारा बारिश के पानी के संरक्षण हेतु विशेष ध्यान दिया जा रहा है।