www.positiveindia.net.in
Horizontal Banner 1

कमिश्नर तायल के निर्देश पर टुल्लू पंप वालों पर सघन छापेमारी

नगर निगम ने छापेमारी कर टुल्लू पंप से पानी खींचते पकड़ा, 9 टूल्लू पंप हुए जब्त।

Ad 1

Positive India:रायपुर।नगर पालिक निगम ने आज भी टुल्लू पंप के जरिए सीधे पाईप लाईन से पानी खींचकर जल वितरण व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के विरुद्ध गहन छापेमारी की। जोन क्रमांक-1 के निगरानी दस्ते ने सघन जांच कर 9 टुल्लू पंप भी जब्त किए हैं। कमिश्नर शिव अनंत तायल के निर्देश पर जलापूर्ति व्यवस्था को बिगाड़ने वालों पर सघन कार्रवाई पूरे नगरीय क्षेत्र में की जा रही है।
जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया ने इस संबंध में बताया कि कतिपय वार्ड में टुल्लू पंप को पाईप लाईन से जोड़कर पानी खींचने की शिकायत प्राप्त हुई थी। सीधे पाईप लाईन में पंप जोड़े जाने से अन्य क्षेत्रवासियों को पानी लेने में असुविधा हो रही थी। जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया, कार्यपालन अभियंता लोकेश चंद्रवंशी के साथ जल कार्य विभाग की टीम ने जोन एक के विभिन्न इलाकों की सघन जांच कर छापेमारी की।इस छापेमारी में गंगानगर के लच्छीराम साहू,गोपीबाई, सुभाष नगर के हरिलाल पाल,मो.जलालुद्दीन, कृष्णानगर के भानुप्रताप,सरिता शर्मा, देवमुनि, कमलाबाई और भनपुरी के यशवंत राव मटाले को अवैध तरीके से टूल्लू पंप से पानी खींचते पाया गया। नगर निगम की टीम ने इनके पास से 9 टुल्लू पंप आज जब्त किए हैं। नगर निगम ने सभी से कहा है कि टूल्लू पंप या अन्य तरीकों से पानी खींचकर सार्वजनिक जल वितरण व्यवस्था को प्रभावित न करें और अवैध तरीके से पानी खींचते पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Gatiman Ad Inside News Ad
Horizontal Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.